-राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मुरलीपुरा के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर मनीष शर्मा पर आरोप
जयपुर. राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के तत्कालीन शासक प्रबंधक के खिलाफ 4 करोड़ 84 लाख 86 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। यह शिकायत क्षेत्रीय प्रबंधक राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक कमलेश कुमार गुप्ता की ओर से दी गई। कमलेश गुप्ता की शिकायत पर मुरलीपुरा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
कमलेश कुमार गुप्ता ने बताया मनीष शर्मा जो कि राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मुरलीपुरा के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर थे। मनीष और उनके अन्य साथियों के द्वारा षडयंत्र पूर्वक एक अयोग्य व्यक्ति को जानबूझकर अवैध तरीके से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक के नियमों के विपरीत कर्ज स्वीकृत कर दिया गया। यह कर्ज 4 करोड़ 84 लाख 86 हजार रुपए का था। इस संबंध में मनीष शर्मा की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक को कोई जानकारी नहीं दी गई। ऑडिट होने पर जब यह जानकारी सामने आई तो मनीष के खिलाफ बैंक की ओर से मुरलीपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। मुरलीपुरा थाने के एएसआई डालचंद ने बताया क्षेत्रीय प्रबंधक कमलेश कुमार गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई है कि राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मुरलीपुरा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक मनीष शर्मा जिनका आईडी नंबर 5649 है उनके द्वारा आपराधिक षड्यंत्र के तहत बैंक के अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर बैंक को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से अयोग्य व्यक्ति के कूट रचित दस्तावेज तैयार किए। वह उन दस्तावेजों के आधार पर 4 करोड़ 84 लाख 86 हजार ऋण जारी कर दिया। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए मामला दर्ज किया हैं। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने बताया कि पूर्व में भी इसी बैंक के मैनेजर ने एसएमएस के एक कम्पाउंडर के लोन की राशि में से भी 9 लाख रुपए गायब कर दिए थे। उस सम्बंध में भी पुलिस में इस के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। आरोपी तत्कालीन बैंक मैनेजर मनीष शर्मा फरार चल रहा हैं। उसकी तलाश के लिए कई जगहों पर टीमें भेजी गई हैं।

LEAVE A REPLY