जयपुर। राजस्थान में भाजपा की परिवर्तन यात्राओं और जयपुर में पीएम मोदी के चुनावी शंखनाद के बाद अब 27 सितम्बर, बुधवार से कांग्रेस मिशन 2030 यात्रा का आगाज करेगी जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। यात्रा का आगाज जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम से होगा। मिशन 2030 यात्रा का पहला चरण 27 सितम्बर से शुरू होकर 9 दिन तक चलेगा। यात्रा तीन हजार किलोमीटर का फासला तय करते हुए राज्य के 18 जिलों के 50 से अधिक स्थानों पर जाएगी। उल्लेखनीय है कि इसी साल अगस्त में मिशन 2030 की लॉन्चिंग की गई थी। इसके बाद से ही राजस्थान को विकास के नए आयाम देने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग और क्षेत्र के प्रदेशवासियों से विचार और सुझाव मांगे गए थे। इसके तहत विषय विशेषज्ञों और प्रबुद्ध नागरिकों से गहन चर्चा कर सुझाव लिए गए और मुख्यमंत्री स्तर पर 4.5 लाख से अधिक महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की गई। जनकल्याण एप, टोल फ्री नंबर 181 और विभिन्न निबंध और भाषण प्रतियोगिताओं के माध्यम से एवं पार्टी के स्वयंसेवकों की मदद से घर-घर सर्वे कराकर भी सुझाव प्राप्त किए गए। इसके अलावा ऑनलाइन और ऑफलाइन सर्वे कराकर भी 45 लाख नागरिकों से 74 लाख सुझाव प्राप्त किए गए। प्राप्त सुझावों के आधार पर सीएम राजस्थान इकोनॉमिक ट्रांसफॉर्मेशन एडवाइजरी काउंसिल (सीएमआरईटीएसी) द्वारा मिशन 2030 का खाका तैयार किया गया।
मिशन 2030 यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का लक्ष्य है कि प्रदेशवासियों द्वारा प्राप्त इन महत्वपूर्ण सुझावों को अमलीजामा पहनाते हुए उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाए ताकि राजस्थान देश का सबसे विकसित राज्य बन सके। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह यात्रा आमजन से जुड़ाव वाली रहेगी। मुख्यमंत्री गहलोत विभिन्न संवाद सत्रों के माध्यम से प्रदेश के युवाओं और महिलाओं के साथ-साथ विभिन्न वर्गों को साथ जुड़ेंगे। यात्रा में सार्वजनिक समारोहों और टाउनहॉल मीटिंग के माध्यम से विकास के विभिन्न पक्षों पर संवाद किया जाएगा, जिसमें स्थानीय समुदायों के सामने आ रहीं चुनौतियों के समाधानों पर भी चर्चा होगी। यह यात्रा 1-2 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में दो दिनों के विश्राम के बाद 3 अक्टूबर को फिर से शुरू होगी। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत जयपुर, सीकर, चूरू, नागौर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, सिरोही, जालोर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के दौरे पर रहेंगे।
-मुख्यमंत्री गहलोत आज करेंगे खाटूश्याम व सालासर के दर्शन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर में दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार दोपहर 2:30 बजे जयपुर से रवाना होकर 3 बजे खाटू में बने हैलीपेड पर पहुंचेंगे। यहां मंदिर में दर्शन करने के बाद 3:30 बजे खाटू से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होकर शाम चार बजे सालासर पहुंचकर सालासर बालाजी के दर्शन करेंगे। इससे पहले सीएम अशोक गहलोत का सीकर संभाग मुख्यालय पर मिशन 2030 को लेकर युवाओं से संवाद कार्यक्रम भी प्रस्तावित था लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक अब वह संवाद कार्यक्रम नहीं होगा।

LEAVE A REPLY