जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के 30 मई को नौ वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई विशेष जनसंपर्क अभियान चलाएगी। प्रदेशभर में यह अभियान 30 मई से 30 जून तक एक माह तक चलेगा। इसमें सभी जिला मंडल, शक्ति केंद्र एंव बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में बुधवार को प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि विशेष जनसंपर्क अभियान के दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। राजस्थान में बिजली और पानी के संकट से त्रस्त जनता की मांगों को लेकर सभी उपखंडों पर 17 मई से 19 मई तक प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष, सांसद एवं विधायक पानी और बिजली के मुद्दों पर प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे। कार्यसमिति बैठक के तहत 19 मई को नागौर जिले के लाडनूं में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी और 20 मई को प्रदेश कार्यसमिति बैठक में प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी सहित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, पदाधिकारी एवं मोर्चों के अध्यक्ष, प्रकोष्ठों विभागों के संयोजक सम्मिलित होंगे। प्रदेश महामंत्री शर्मा ने बताया कि जनसंपर्क अभियान के तहत जिला कार्यसमिति बैठकों का आयोजन 22 व 23 मई को होगा। जिसमें सभी जिलों के जिला पदाधिकारी,जिला कार्यसमिति सदस्य, सांसद, विधायक, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति प्रधान एंव जनप्रतिनिधियों सहित मंडल अध्यक्ष और अभियान समितियों के संयोजक सह-संयोजक शामिल होंगे। इस दौरान कार्यसमिति बैठक में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन तक पहुंचाने की रणनीति बनेगी। इसके बाद 25 व 26 मई को सभी मंडलों के स्तर पर कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश महामंत्री शर्मा ने बताया कि प्रदेश स्तरीय अन्य जनसम्पर्क कार्यक्रमों की शुरूआत 29 मई से की जाएगी, जिसमें कई केंद्रीय मंत्री पत्रकार वार्ता और सोशल मीडिया से संवाद एवं पीपीटी सहित वीडियो चलचित्रों के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को जोड़ने का काम किया जाएगा। अभियान के दौरान एक जून से 22 जून तक लोकसभा स्तरीय कार्यक्रमों के तहत सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों लोकसभा स्तरीय विशाल जनसभा आयोजित होंगी, जिसमें केंद्रीय मंत्री भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और सांसद सहित विधायक मौजूद रहेंगे। आगामी 25 जून को प्रबु़द्धजन सम्मेलन आयोजित होंगे। इस दिन आपातकाल दिवस के मौके पर कांग्रेस सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या पर बनी डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की जाएगी।
– शरणार्थियों के घरों पर बुलडोजर चलाना गलत
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने जैसलमेर में पाक विस्थापित हिंदू शरणार्थियों के घरों पर अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि कांग्रेस का डीएनए में ही तुष्टीकरण है।
उन्होंने कहा कि जोधपुर के बाद जैसलमेर में पाक विस्थापित हिंदू शरणार्थियों के घरों पर बुलडोजर चलाना सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग है। जयपुर बम विस्फोट के आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में कमजोर पैरवी कर उन्हें आज़ाद करने का प्रयास करते हैं। अगर हिम्मत है तो कांग्रेस सरकार उनके घरों को बुलडोजर से तोड़कर दिखाए। पाक विस्थापित हिंदू परिवार भारत में अपनी सुरक्षा और पनाह ढूंढने आए हैं, उन्हें स्थापित व सहयोग करने की बजाय अतिक्रमी बताकर उनके आशियानों को उजाड़ना मानवता नहीं है।

LEAVE A REPLY