वाराणसी। धार्मिक नगरी काशी में एक विवाह आयोजन के दौरान दुल्हन ने साहस की ऐसी मिसाल पेश की। जिसे सुनकर हर कोई दुल्हन की प्रशंसा किए बिना नहीं रह सका। दरअसल काशी के रोहनिया थाना क्षेत्र के बंसत पट्टी इलाके में मिर्जापुर के धारुपुर निवासी संतोष चौहान के पुत्र जागरण चौहान की बारात पहुंची। यहां घरातियों ने बारात की जमकर आवभगत कर स्वागत किया। विवाह की खुशी में दूल्हा बने शख्स ने जमकर शराब पी ली। बारात के पहुंचने पर दुल्हन बबीता उसकी बहन सविता व अन्य सहेलियों के साथ जयमाला के लिए स्टेट पर आ गई। इस दौरान शराब के नशे में धुत दूल्हे के दोस्त भी स्टेज पर चढ़ गए। जहां उन्होंने दूल्हन सहित अन्य लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया। इधर नशे में गाफिल दूल्हे जागरण ने दुल्हन की बहन सविता का हाथ पकड़ अपने पास बैठा लिया। इस पर वहां मौजूद लोगों ने दूल्हे व अन्य युवकों को समझाने का प्रयास किया तो दूल्हा भड़क उठा। दूल्हे को नशे में गाफिल देखकर दुल्हन ने आगे होकर शराबी दुल्हन से विवाह करने से इंकार कर दिया। साथ ही कहा वह एक शराबी युवक के साथ अपनी जिदंगी को नर्क नहीं बना सकती। यह बात सुनकर वर पक्ष सकते में आ गया। उन्होंने दुल्हन की मान मनोव्वल की। लेकिन दुल्हन टस से मस नहीं हुई। बात बिगड़ती देख बारातियों ने तोडफ़ोड़ कर डाली, गाडिय़ों के शीशे फोड़ दिए, पांडाल में पड़ी कुर्सियों को फैंक कर तोड़ दिया। माजरा भांपकर ग्रामीण लांमबद हुए तो वधु पक्ष पर पथराव कर दिया। जिससे कई बाराती घायल हो गए। बाद में वधु पक्ष ने थाने में मामला दर्ज करा दिया।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY