bride murder, shot
bride murder, shot

मेरठ। उत्तरप्रदेश में बदमाशों के हौंसले बुलन्द है। मेरठ में शुक्रवार देर रात लुटेरों ने शादी करके लौट रहे दूल्हे-दुल्हन की गाड़ी को ना केवल रोककर लूटपात की, बल्कि विरोध करने पर दुल्हन की गोली मारकर हत्या भी कर दी। दूल्हा भी घायल है। इस घटना ने पुलिस प्रशासन में हडकम्प है तो सरकार पर भी विपक्ष ने हमले कर दिए है। यह जघन्य और दिल दहलाने वाली घटना मेरठ के हाइवे पर हुई है।

दूल्हा-दुल्हन गाजियाबाद में निकाह करके वापस मेरठ घर आ रहे थे। मुजफ्फरनगर के मीमलाना के मोहम्मद के बेटे बाबू का निकाह गजियाबाद में मासूरी गांव में फराना के साथ हुआ था। निकाह के बाद रात बारह बजे घर जाने के लिए दूल्हा-दुल्हन व उसके साथी एक गाड़ी में बैठकर गाजियबादा से निकले। मेरठ के पास उनकी गाड़ी को बाइक सवार बदमाशों ने ओरवटेक करते हुए रोका और पिस्टल दिखाकर उनकी नकदी ले ली। दूल्हे-दुल्हन से जेवरात भी उतार लिए। हालांकि लूट के दौरान किसी ने भी विरोध नहीं किया और जेवरात व नकदी बदमाशों को दे दी। लेकिन जैसे ही बदमाश जाने लगे तो कार में बैठी दुल्हन को एक बदमाश ने गोली मार दी और फरार हो गए।

दूल्हे ने घरवालों और पुलिसवालों को फोन करके लूट व मर्डर की सूचना दी। पुलिस ने नाकेबंदी करवाई है। पुलिस पडताल में लगी है कि आखिर क्यों बदमाशों ने दुल्हन क्यों गोली मारी। क्योंकि ना तो किसी ने विरोध किया और ना ही जेवरात-नकदी देने में आनाकानी। फिर दुल्हन को ही गोली क्यों मारी?, इस बिन्दु पर पुलिस अनुसंधान कर रही है। साथ ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकेबंदी भी करवाई, लेकिन वे पकड़े नहीं जा सके। इस घटना ने दहशत खड़ी कर दी है।

LEAVE A REPLY