Pratap Singh Khatriyavas
Pratap Singh Khatriyavas

जयपुर। सिविल लाईन्स विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याषी प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज सोडाला, गायत्री नगर, फुटल्या बाग, सिद्धार्थ काॅलोनी, वेंकेटेष्वर काॅलोनी, नन्दपुरी, रामनगर, गोरधन काॅलोनी, गुर्जर की थडी कच्ची बस्ती, हवा सड़क, स्वेज फार्म की काॅलोनियों सहित दर्जनों काॅलोनियों में जन सम्पर्क किया तथा गोरधन काॅलोनी मंे सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि भाजपा सरकार के सभी मंत्री पांच वर्ष तक भ्रष्टाचार में लिप्त रहे, अब वक्त आ गया है जब अपराध, भ्रष्टाचार, कुषासन, महंगाई, घमण्ड को खत्म करने के लिये लोगों को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करना होगा। खाचरियावास ने कहा कि इन पांच वर्षों में प्रदेष सहित जयपुर के तमाम मतदाताओं के साथ धोखा हुआ है। भाजपा के सभी मंत्री और नेता खुद ही खुद की तारीफ करते रहते हैं और पैसे व ताकत के दम पर भाजपा चुनाव लड़ रही है लेकिन सिविल लाईन्स सहित राजस्थान की जनता ने भाजपा के कुषासन को खत्म करने का संकल्प ले लिया है।

अब भाजपा के नेता कुछ भी कर लें, जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है। खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में बजरी बंद होने से 45 लाख मजदूर बेरोजगार हो गये हैं, निर्माण कार्य बंद होने से लाखों मजदूर चैकटी पर बेरोजगार बैठा है, उनके बच्चों को पेट भरने का कोई साधन नहीं है, दाल-आटा, गेहू और सभी खाद्य वस्तुएं महंगी हो गई हैं, पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम बढ़ने से आम आदमी दुखी व परेषान है। ऐसे में प्रदेष की जनता भाजपा सरकार को बदलकर कांग्रेस की सरकार बनाने के लिये संकल्पबद्ध है। खाचरियावास ने कहा कि लोगों को परेषानी नहीं हो इसलिये आज हमनें कोई वाहन रैली नहीं निकाली, जबकि भाजपा सरकार के मंत्रीयों ने सरकारी पदों पर रहते हुये भी आचार संहिता का उल्लंघन करते हुये वाहन रैलियां निकाली जिससे जयपुर में घंटों तक जाम लगा रहा। हमनें पैदल जन-सम्पर्क करके वोट मांगे, जबकि भाजपा नेताओं ने हुकदंड और रास्ते रोककर जनता को परेषान किया।

LEAVE A REPLY