School

नई दिल्ली। दिल्ली के एमसीडी स्कूल के क्लासरूम में रात के समय बाहरी लोग आकर ठहरते हैं और क्लासरूम को नाइट शेल्टर की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने एमसीडी स्कूल के क्लासरूम को किराये पर दिए जाने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं और एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट मांगी है। सिसोदिया ने बताया कि गुरुवार देर रात एमसीडी के इस स्कूल में जब छापा मारा गया तो देखा कि क्लासरूम में बाहरी लोग ठहरे हुए हैं। गार्ड ने रात के समय क्लासरूम को किराये पर दे रखा है और पिछले कई महीनों से ये लोग रात के समय यहां पर रहते हैं। जिस क्लासरूम में सुबह बच्चे पढ़ने आते हैं, उनमें रात को किराएदार खाना बनाते हैं। आरी, हथौड़ा, जैसे औजार अलमारी में रखते हैं। गैस का छोटा चूल्हा वहां पाया गया। उन्होंने कहा कि चीफ सेक्रटरी को निर्देश दिए गए हैं कि इस पूरे मामले की जांच करवाई जाए और एमसीडी कमिश्नर को भी जरूरी निर्देश दिए जाएं। स्कूलों में बच्चों की सेफ्टी के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्लासरूम को किराये पर दिए जाने का मामला कुछ और स्कूलों में भी सामने आ सकता है और सरकार इस पूरे मसले पर गंभीर है।

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में गार्ड और स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन हो रहा है और अभी तक 20 हजार से ज्यादा लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन हो चुका है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार, एमसीडी, एनडीएमसी समेत सभी सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल को यह सुनिश्चित करना होगा कि स्कूल परिसर स्टूडेंट्स के लिए पूरी तरह से सेफ रहें। कल्याणपुरी एमसीडी के स्कूल की अलमारी में किचन का सामान, रसोई में प्रयोग किए जाने वाला चाकू पाया गया है, यह बेहद गंभीर बात है। प्रिंसिपल्स को अपने-अपने स्कूलों में हर क्लासरूम को चेक करना होगा। अलमारी को चेक करना होगा। एमसीडी स्कूलों में छोटे बच्चे पढ़ते हैं।

 

 

LEAVE A REPLY