नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की मुश्किलों का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक विवाद के थमता नहीं है वहीं दूसरा विवाद उठ खड़ा होता है। कुछ ऐसा ही वाकिया इस बार पार्टी से निलंबित विधायक अमानतुल्ला खान व कुमार विश्वास के मामले में उभरकर सामने आया।

जहां आप पार्टी के कार्यालय के बाहर अमानतुल्ला के पोस्टर लगने से दोनों के बीच की लड़ाई एक बार फिर उभरती नजर आ रही है। वहीं पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें बढऩे लगी है। हालांकि इन पोस्टरों का बाद में पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों ने हटवा दिया। आप पार्टी के मुख्यालय के बाहर जो पोस्टर लगे उनमें अमानतुल्ला को विधानसभा की सबसे अधिक कमेटियों में सदस्य व अध्यक्ष बनाने पर केजरीवाल को बधाईयां दी गई हैं। इन पोस्टरों में यह साफ लिखा गया है कि जौहरी ही हीरे की पहचान करता है। यद्दपि इन पोस्टरों में अमानतुल्ला का जिक्र नहीं है, फिर भी यह संकेत मिले हैं कि इस पोस्टर से दोनों के बीच एक बार फिर रार उभर सकती है।

-हीरे से पूछे या जौहरी से
बता दें शनिवार को पार्टी के राजस्थान प्रभारी कुमार विश्वास पार्टी के नेताओं के साथ पहली बैठक कर रहे हैं। बैठक में अगले साल राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की जाएगी। वहीं राजस्थान के लिए दो कौर टीमों का गठन किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भाजपा सरकार को घेरने की योजना पर भी मंथन किया जाएगा। इस बैठक में पहुंचे कुमार विश्वास से इन पोस्टरों के मामले में जब पूछा गया तो वे बोले की या तो हीरे से ही पूछो या फिर जौहरी से। हम इसमें क्या बताएं।

LEAVE A REPLY