अहमदाबाद. गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ने उतरी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राज्य में सरकार बनाने का दावा किया है। अहमदाबाद में केजरीवाल ने गुजरात मॉडल को भी झूठ बताया। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता यह देख रही है कि किस तरह दिल्ली में मुफ्त बिजली के साथ अच्छे स्कूल और अस्पतालों का इंतजाम किया गया है। पंजाब में भी आप ने यह काम करके दिखाया है। लोग हम पर भरोसा करते हैं क्योंकि हमने दिल्ली में मुफ्त बिजली, मुफ्त इलाज और अच्छी शिक्षा दी है। गुजरातियों की भी दिल्ली पर नजर है। वे जानते हैं कि केजरीवाल ने यह सब किया है। पंजाब में भी मैंने वही किया है जो मैंने कहा था। यह कोई चालबाजी नहीं है, हम गुजरात में वैसा ही करेंगे जैसा वहां किया गया है। यह जादू सिर्फ मैं ही जानता हूं।
केजरीवाल ने कहा कि मुझे ऊपरवाले का वरदान है। 24 घंटे और वह भी मुफ्त बिजली सिर्फ मुझसे ही मिल सकती है। अच्छा स्कूल, बढ़िया स्कूल और मुफ्त शिक्षा केवल मनीष सिसोदिया ही प्रदान कर सकते हैं। पिछले 75 सालों में पूरे देश में मनीष सिसोदिया जैसा शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाला कोई नेता नहीं हुआ। 2013 में जब चुनाव हुए थे तो बीजेपी को 70 में से 32 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इस बार 70 में से सिर्फ तीन सीटें आई हैं। आप कह रहे हैं कि बीजेपी को नुकसान नहीं हुआ है। लोग मेरी तुलना प्रधानमंत्री से कर रहे हैं, तो ये मेरे लिए बहुत बड़ी और खुशी की बात है।
गुजरात के भरूच में रैली करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने जनता से अपनी पार्टी को एक मौका देने की मांग की। चंदेरिया में आयोजित आदिवासी संकल्प सम्मेलन के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सत्ताधारी भाजपा पर 27 साल में गुजरात को बदहाल कर देने का आरोप लगाया। साथ ही अपनी पार्टी को मौका मिलने पर गुजरात में भी दिल्ली और पंजाब जैसा गवर्नेंस मॉडल लागू करने की बात कही।

LEAVE A REPLY