धौलपुर। राज्य के पशुधन बोर्ड के अध्यक्ष और बीजेपी के नेता जगमोहन बघेल के विरुद्ध यहां कोतवाली थाना में अपहरण करने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी ने धौलपुर उपचुनाव के अपने प्रत्याशी माखन सिंह को अगवा करने का जगमोहन बघेल व अन्य भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया था एवं पार्टी का कहना था कि इस मसले पर जिला प्रशासन न्याय नही कर रहा। जगमोहन बघेल को राज्य सरकार ने राज्य मंत्री का दर्जा दे रखा है। उक्त मामले में माखन सिंह ने राजस्थान हाई कोर्ट से न्याय की मांग की थी जिस पर सुनवाई करते हुए माननीय न्यायाधीश श्री मनीष भण्डारी ने जगमोहन बघेल व अन्य बीजेपी नेताओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किये थे। इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूफी ताहिर अली ने जगमोहन बघेल की तुरंत गिरफ्तारी की उम्मीद जाहिर करते हुए कहा है कि मामला नॉन बेलेबल है और गिरफ्तारी होने से पहले बघेल को राज्य मंत्री पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए।

LEAVE A REPLY