नई दिल्ली। नोटबंदी से घिरी भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कांगे्रस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा, नोटबंदी को लेकर हो रही जनता की परेशानियों को देखते हुए विपक्ष केवल यह मांग कर रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद में आकर जवाब दे। वह संसद में क्यों नहीं आ रहे हैं। उन्हें किस बात की घबराहट है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी पर अपने वित्त मंत्री तक से बात नहीं की। ये फैसला वित्त मंत्री का नहीं केवल प्रधानमंत्री का था। उन्होंने जो किया वो बिना तैयारी के किया गया। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी प्रधानमंत्री को संसद में उपस्थित होने का निर्देश दें। वे पहले ऐसे पीएम हैं जो संसद आने से डर रहे हैं।

-हंगामे के बाद लोकसभा स्थगित, विपक्ष का विरोध

नोटबंदी पर हंगामे के बाद लोकसभा गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी है। विपक्ष ने नोटबंदी से जनता को हो रही परेशानी को लेकर सरकार को घेरा और इस पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग करते रहे। पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस भी हुई। उधर,शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही नोटबंदी पर विपक्ष के हमले झेल रही मोदी सरकार की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। यूनाइटेड अपोजिशन फ्रंट ने बुधवार सुबह सांसदों की बैठक के बाद संसद परिसर में महात्मा गांधी के स्टैच्यू के पास विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बारह राजनीतिक दलों के करीब दो सौ सांसद शामिल हुए। वहीं शाम को कांग्रेस पार्टी मुख्यालय से प्रधानमंत्री आवास तक प्रदर्शन करेगी। जंतर-मंतर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने धरना देकर विरोध जताया।

LEAVE A REPLY