जयपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जयपुर प्रांत की एक दिवसीय समन्वय बैठक रविवार को सांगानेर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में हुई। बैठक में चार सत्र हुए। बैठक में केरल व पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं की घटती संख्या, हिन्दुओं के उत्पीडऩ पर गहनता से मंथन हुआ। साथ ही हिन्दु उत्पीडऩ रोकने के लिए हिन्दु समाज को जाग्रत करने और इस बारे में समाज को अवगत कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक के सत्रों में अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में प्रस्तुत वार्षिक प्रतिवेदन रखा गया। कोयम्बटूर में हुई संघ की प्रतिनिधि सभा के प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जयपुर प्रांत कार्यवाह गेंदालाल, संघ के उत्तर-ृपश्चिम क्षेत्र के कार्यवाह हनुमानसिंह आदि ने विचार रखे। बैठक में विहिप, विद्या भारती, क्रिडा भारती, सेविका समिति, अधिवक्ता परिषद, भामस, शिक्षण मण्डल, किसान संघ, संस्कृत भारती, हिन्दू जागरण मंच, संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी सहित 150 कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY