– एक-दूसरे को बचाने में गई जान
श्रीगंगानगर. हौद में डूबकर एक ही परिवार के 5 बच्चों की मौत हो गई। इनकी उम्र 8 से 13 साल के बीच थी। ये सभी आपस में चचरे भाई-बहन थे। किनारे पर खेल रहे एक बच्चे का पैर फिसला। वह पानी में चला गया। उसे बचाने के चक्कर में एक-एक कर बाकी चारों बच्चे भी गहरे पानी में चले गए और डूब गए। पास से गुजर रहे ग्रामीण ने शव तैरता हुआ देखा। उसने घरवालों को खबर दी। पूरे घर में कोहराम मच गया। मरने वालों में सगे भाई-बहन शामिल हैं। मामला श्रीगंगानगर के रामसिंहपुर का है। रविवार दोपहर रामसिंहपुर इलाके के गांव पांच यूडीएम (उदासर) में दर्दनाक हादसा हुआ। बच्चे श्रावणी तीज पर परिवार की महिलाओं के साथ गुड्‌डी पूजन के लिए डिग्गी के पास गए थे। महिलाएं वहां से लौट गईं, लेकिन बच्चे वहीं रुक गए। बच्चे खेलते-खेलते डिग्गी के पास पहुंच गए। इस दौरान एक किसान ने उन्हें डिग्गी से दूर भी किया। कुछ देर बाद बच्चे फिर से वहीं चले गए। अचानक एक बच्चे का पैर फिसल गया। वह गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए दूसरा बच्चा डिग्गी की ओर बढ़ा, वह भी डूब गया। इसी तरह एक-एक कर पांचों डिग्गी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। पांचों बच्चे मजदूर परिवारों के थे। इनमें भावना (10) पुत्री गोरधन, निशा (11) पुत्री विनोद, आशीष (10) पुत्र अनिल, राजेश (8) पुत्र गोरधन और अंकित (9) पुत्र संदीप शामिल हैं।
-ट्रेलर-कार की भिड़ंत, 4 की मौत
ट्रेलर और कार की आमने-सामने की टक्कर में 3 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले सभी कार में सवार थे। मृतकों में दिल्ली पुलिस में कार्यरत कॉन्स्टेबल और उसकी पत्नी भी शामिल है। कार सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे जयपुर रेफर किया गया है। हादसे में गीता देवी (45) पत्नी रामस्वरूप यादव निवासी मंडा-भिंडा गोविंदगढ़, रकमी देवी (65) पत्नी कजोड़मल यादव निवासी मंडा-भिंडा गोविन्दगढ़, विमलेश (35) पुत्र बंशीधर यादव निवासी झालरा डूंगरी रेनवाल और सुशीला देवी (32) पत्नी विमलेश यादव निवासी झालरा डूंगरी रेनवाल जान गंवाई है।

LEAVE A REPLY