Aam Aadmi Party's state coordinator Devendra Shastri said that Delhi's CM Arvind Kejriwal will be involved in many programs in Jaipur on October 28. He said that this is his first Rajasthan visit as per the Legislative Assembly elections 2018.

जयपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश समन्वयक देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 28 अक्टूबर को जयपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव 2018 के मद्देजनर उनका यह पहला राजस्थान दौरा है। दौरे के प्रथम चरण में अगले डेढ़ महीने में अरविंद केजरीवाल की रैली, जनसभा व कार्यकतार्ओं के साथ मुलाकात जैसे करीब 8 कार्यक्रम होंगे। इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जा रही है और जल्द ही विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। आम आदमी पार्टी के अन्य राष्ट्रीय नेताओं के राजस्थान दौरे भी पार्टी ने प्लान करने शुरू कर दिए हैं। इन नेताओं में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, श्रम एवं रोजगार मंत्री गोपाल राय, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिरला, चांदनी चौक की विधायक एवं राजस्थान की स्टार कैम्पेनर अलका लांबा, खाद्यापूर्ती मंत्री इमरान हुसैन एवं विधायक अमनातुल्ला राजस्थान में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

शास्त्री ने बताया कि आम आदमी पार्टी राजस्थान में सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अब तक 65 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग चुकी है। इनमें 59 की घोषणा की जा चुकी है। बाकी नामों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पार्टी उम्मीदवारों के चयन से पहले पूरी जांच—पड़ताल कर रही है, ताकि एक योग्य, ईमानदार और कर्मठ व्यक्ति का चुनाव हो सके और राजस्थान में भी दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी की भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बन सके।

LEAVE A REPLY