नई दिल्ली। बिहार के औरंगाबाद जिले कलक्टर और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कंवल तनुज ने एक ऐसा विवादास्पद बयान दे डाला। जिसको लेकर अब उनके खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है। जिसमें कंवल ने एक ग्रामीण को अपनी बीवी बेच देने की सलाह दे डाली।

जिला कलक्टर कंवल तनुज यही नहीं रुके, उन्होंने आगे बढ़ते हुए एक अन्य ग्रामीण को सलाह दी कि अपनी बीवी को बेचो और शराब पीओ। वैसे कंवल तनुज पहले भी विवादों के घेरे में आ चुके हैं। दअसल कलक्टर कंवल तनुज जिले में स्वच्छता को लेकर एक महासभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शौचालय बनने से तो घर की इज्जत बचती है। कोई कह दे कि उसकी पत्नी की इज्जत 12 हजार से सस्ती है। आप ही बताओ, ऐसा कौनसा गरीब होगा कि जो कहेगा कि मेरी बीवी की इज्जत ले लो और 12 हजार दे दो।

-टोका तो आवेश में आए, दी यह सलाह
जिलाधिकारी की बात को सुनकर एक ग्रामीण ने गरीबी की दुहाई देते हुए कहा कि आप चलकर तो देखिए क्या हालात हैं। इस पर कलक्टर कंवल तनुज आवेश में आ गए और कहा कि तो जाकर आप अपनी बीवी को बेच दो और शराब पी जाओ। आपकी ऐसी ही मानसिकता है तो अपने घर की इज्जत को नीलाम कर दो। जिला कलक्टर के इस तरह का विवादित बयान सामने आने के बाद उनका जिले में विरोध शुरू हो गया है।

LEAVE A REPLY