जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के तीन दिवसीय दौरे के दौरान एक बैठक में कार्डियक अटैक के चलते बेहोश हुए अजमेर सांसद और राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो.सांवर लाल जाट का स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है। एसएमएस के मेडिकल आईसीयू में एसएमएस और एम्स के वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में प्रो.जाट का इलाज चल रहा है। कार्डियक अटैक के बाद तुरंत ऑक्सीजन नहीं मिलने और अस्पताल आने में देरी होने के चलते उनके ब्रेन को काफी नुकसान हुआ। हालांकि चिकित्सक टीम पूरी तरह उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी हुई है। उधर, मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने एसएमएस अस्पताल पहुंच कर सांसद एवं राजस्थान राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवरलाल जाट के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों से प्रो. जाट के इलाज के बारे में चर्चा की और उनके परिजनों से भी मुलाकात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राजे ने एसएमएस अस्पताल में भर्ती राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोडज़् के अध्यक्ष शम्भुदयाल बडग़ूजर से भी मुलाकात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

LEAVE A REPLY