जयपुर। विद्याधर नगर थाना प्रशासन द्वारा जड़ी बूटी बेचने वाले गुणीजनों के खिलाफ झूठे प्रकरण दर्ज करने के मामले में पूर्व मंत्री गोपाल केसावत के नेतृत्व में अखिल भारतीय विमुक्त घुमंतु अद्र्ध घुमंतु (डीएनटी) जाति सेवक संघ के सदस्यों ने पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि विद्याधर नगर थानाधिकारी चिरंजीलाल मीणा व एएसआई भंवर सिंह ने थाने में बुलाकर शांतिभंग का झूठा मामला दर्ज कर प्रताडि़त किया। जड़ी बूटी बेचने वाले गुणीजनों को जयपुर पुलिस नाजायज परेशान कर रही है। ऐसे में यदि दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो शीघ्र ही उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने कमिश्नर को पूरे मामले से अवगत कराया। इस पर कमिश्नर संजय अग्रवाल ने प्रतिनिधिमण्डल से सकारात्मक वार्ता की। साथ ही यह माना कि जड़ी बूटी गुणीजनों के साथ पुलिस ने शांति भंग की कार्यवाही की वह अनुचित थी। कमिश्नर ने मामले में प्रसंज्ञान लेकर विधाधरनगर थाना इंचार्ज चिरंजीलाल मीणा को दूरभाष पर लताड़ लगाई। साथ ही कहा कि यदि कोई परिवादी परिवार लेकर आपके पास आएगा तो उसे सुनने के बजाय सीधा अंदर करेेंगे यह कहा का न्याय है। कमिश्नर ने मामले में पुलिस आयुक्तालय तलब किया। उन्होंने मामले से सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान डीएनटी के राष्ट्रीय संत भजनाराम सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY