फरीदकोट.22 वर्ष के एक युवक को होली मनाने निकली एक टोली को शोर शराबा और हल्ला करने से मना करना महंगा पड़ा क्योंकि बात बढ़ने पर इन युवकों ने उक्त युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान राकेश के रूप में हुई।
राकेश ने तकरीबन 12 मोटरसाइिकल सवार युवकों को शोर मचाने और हंगामा करने से रोका था। उन्होंने बताया कि राकेश के साथ उन युवकों की बहस हुयी, जिसके बाद उन लोगों ने डंडों और बेसबाल के बैट से राकेश पर हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि राकेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। उन्होने बताया कि इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है ।