– जमीन हथियाने के लालच में बुजुर्ग दम्पत्ति की गला दबाकर हत्या की।
जयपुर। राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके में अपने डिसेबल्ड बेटे के साथ रह रहे बुजुर्ग दम्पत्ति की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्यारों ने यह हत्या भी उसके डिसेबल्ड बेटे के सामने की। शारीरिक रुप से अक्षम होने के कारण वह हत्यारों का विरोध भी नहीं कर पाया। हत्यारे बुजुर्ग दम्पत्ति की हत्या के बाद खाली दस्तावेजों पर उनके अंगूठे के निशान भी ले गए। नीले रंग का यह निशान उनके अंगूठे में अभी तक है। उधर, हत्या के बाद पुलिस ने हत्यारों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें रवाना की है। प्रारंभिक पुलिस जांच में हत्या की वजह बुजुर्ग दम्पत्ति की विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में बीस बीघा भूमि होना बताया जा रहा है। इस जमीन को पहले दम्पत्ति ने बेच दी थी, लेकिन पूरी राशि नहीं देने पर रजिस्टी नहीं की। बताया जाता है कि जमीन खरीदने वाले ही उन्हें धमका रहे थे। हत्या का शिकार विश्वकर्मा इलाके के ईश्वर नगर में रहने वाले 75 वर्षीय प्रभाती लाल और उनकी धर्मपत्नी 70 वर्षीय सरजू देवी है। डीसीपी अशोक गुप्ता समेत आला अफसर घटनास्थल पर पहुंचे और डिसेबल्ड बेटे व अन्य लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। माता-पिता की हत्या के बाद से ही डिसेबल्ड बेटा काफी आहत है और बार-बार रो रहा है। साथ ही इशारों में हत्यारों के बारे में बता रहा है, किस तरह वे घर में घुसे और माता-पिता का गला, नाक और मुंह दबाकर हत्या कर दी। फिर खाली दस्तावेज पर पिता व माताजी का अंगूठा भी लगाया। हत्या के बाद किस तरह वे भागे। पुलिस उसके बयानों और जमीन खरीदने वालों के यहां दबिश दे रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। विश्वकर्मा थानाधिकारी कंवरपाल ने बताया कि दंपती की हत्या मुंह या गला दबाकर की गई है। घर का सामान सुरक्षित है। ऐसे में लूट के इरादे से हत्या की आशंका कम ही है। फि लहाल मामले में दंपती के जमीनी विवाद की बात सामने आ रही है। इस आधार पर जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY