जयपुर। आनंदपाल एनकाउंटर के मामले में जहां एक ओर वनमंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि अपराधी का कोई समाज नहीं होता। वहीं दूसरी ओर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे व पूर्व मंत्री स्व. नरेन्द्र सिंह भाटी के पुत्र मृगेन्द्र सिंह भाटी ने अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट कर सीएम वसुंधरा राज से मांग की है कि आनंदपाल एनकाउंटर मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए। कांग्रेस के राजपूत नेता मृगेन्द्र सिंह ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा कि प्रदेश के गृहमंत्री यह बात कह चुके हैं कि इस facebook-wall-bhatiकेस में सरकार किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार है तो फिर घबराने की जरुरत क्या है?

आनंदपाल सिंह की मां, बेटी व समाज की मांग को देखते हुए वह उन्हें न्याय दिलाने के लिए सरकार को जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए। एनकाउंटर के बाद हजारों की संख्या में लोग सांवराद पहुंच चुके हैं।

पुलिस लोगों को डरा धमका कर जेलों में डाल रही है। जिससे तनाव बढ़ ही रहा है। एक ओर मां जिसका बेटा चले गया और एक बेटी जिसका पिता चले गया। वे न्याय की गुहार लगा रही है, उन्हें न्याय मिलना चाहिए। हिरासत में लिए गए आनंदपाल के परिजनों को तुरंत रिहा किया जाए। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमा गई है। बता दें कांग्रेस के पूर्व मंत्री रहे स्व. नरेन्द्र सिंह भाटी मारवाड़ संभाग के कद्दावर नेता थे और विशेषकर राजपूत समाज में अपना बड़ा वजूद रखते थे।

LEAVE A REPLY