जयपुर। राजस्थान के पाली जिले के जैतारण में सोना लूट के एक लुटेरे को पकड़ने गई चेन्नई पुलिस टीम के साथ हादसा हो गया। पुलिस टीम के एक इंस्पेक्टर द्वारा चलाई गोली टीम के दूसरे इंस्पेक्टर को छेद गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पाली जिले के एसपी, रेंज आईजी समेत तमाम पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। घटना के बाद लुटेरा भी फरार हो गया। यह घटना जैतारण के रामपुरा के नाथूजी के बेरे में हुई। चेन्नई पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि चार किलो के सोना लूट मामले में आरोपी नाथूराम वहां ठहरा हुआ है। इस पर पुलिस टीम ने मंगलवार रात को नाथूराम के घर को घेर लिया।
तड़के तीन बजे दरवाजे खटखटाए तो घर में मौजूद लोग बाहर आए। चार पांच लोगों को देख वे उन्हें चोर समझकर उलझ गए और झगड़े पर उतारु हो गए। इस पर बचाव के लिए जैसे ही एक इंस्पेक्टर ने गोली चलाई तो वह टीम के अन्य इंस्पेक्टर के लग गई। गोली लगने से झगड़े पर उतारु लोग भाग गए और पुलिस टीम ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। मरने वाले इंस्पेक्टर एस. प्रिय पंडी है। गोली से सीआई की मौत पर पाली पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे। इस दौरान के लूट के आरोपी नाथूराम फरार हो गया। उसकी तलाश में नाकेबांदी की गई।

LEAVE A REPLY