विधानसभा आम चुनाव-2018 उपचुनाव आयुक्त ने प्रदेश में एफएलसी कार्य पर जताया संतोष कहा विभाग तय समय सीमा में कर लेगा राज्य भर में एफएलसी

जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग के उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने प्रदेश में चल रही ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में ज्यादातर बड़े जिला मुख्यालयों पर एफएलसी का कार्य पूर्ण हो चुका है और विभाग तय समय सीमा में सभी जिला मुख्यालयों पर कार्य पूरा कर लेगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 18 जून से एफएलसी का कार्य चल रहा है और 31 जुलाई तक पूरा होना है।

सुदीप जैन शनिवार को शासन सचिवालय परिसर में आयोजित ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जयपुर जिला मुख्यालय पर हो रही एफएलसी प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया और तैयारियों की प्रशंसा भी की। उन्होंने बैठक के दौरान उन्होंने चुनाव पूर्व प्रशिक्षण, मतदान केंद्रों पर दी जाने वाली सुविधाओं सहित कई अन्य विषयों पर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने जिला मुख्यालयों पर हो रही एफएलसी के दौरान अधिक से अधिक राजनैतिक दलों की मौजूदगी पर भी बल दिया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी भगत ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर ईवीएम वेयरहाउस में उपलब्ध सीयू (कंट्रोल यूनिट) और बीयू (बैलेट यूनिट) की एफएलसी का कार्य बीईएल, बैंगलौर के 137 इंजिनीयर्स एवं टेक्नीशियन्स द्वारा 18 जून से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग आफिसर के लिए सरटिफिकेशन प्रोग्राम के संबंध में प्रशिक्षण 8 बैचों में 9 जुलाई से प्रारम्भ होकर 2 अगस्त पूर्ण कर लिया जाएगा।

बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र माहेश्वरी, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद पारीक, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी (आईटी) एमएम तिवारी, विशेषाधिकारी हरिशंकर गोयल, जयपुर के अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील भाटी और मुख्य लेखाधिकारी सुभाष दानोदिया समेत कई अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY