If you want to kill him
kill, die


जयपुर। जांको राखे साईयां… वाली कहावत बुधवार को भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में प्रतीत होती नजर आई। जब बदनामी के भय व नवजात को मौत की नींद सुलाने की गरज से एक सूखे में उतार गया। बालक जब रोया तो कुएं के समीप से गुजर रहे बच्चों को आवाज आई। बच्चे डर के मारे वहां से भाग खड़े हुए और ग्रामीणों को यह बात बताई। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर नवजात को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना सेवर थाना इलाके के गांव चक एक्टा की है। यहां एक खेत के पास बच्चे गुजर रहे थे। अचानक उन्हें एक नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। आस-पास किसी की मौजूदगी नहीं देख बच्चे डर गए और मौके से भाग खड़े हुए। बच्चों ने यह बात अपने पिता ब्रजभान को बताई तो ब्रजभान ग्रामीणों के साथ सूखे कुएं पर पहुंचा। यहां 40 फीट गहरे कुएं के भीतर झांका तो उसे नवजात रोता हुआ नजर आया। इस पर ब्रजभान रस्से के सहारे कुएं में उतर गया। कुएं से उसने एक प्लॉस्टिक के कट्टे में नवजात बालक को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस व एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में नवजात को भरतपुर के राजकीय जनाना अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। पुलिस ने बताया कि नवजात बालक पूरी तरह सुरक्षित है। उसका जन्म संभवत: बीती रात हुआ है, उसकी नाल को काटा नहीं गया तो शरीर पर किसी प्रकार का घाव नहीं मिला। मौके से जान पड़ता है कि उसे कुएं में फैंका नहीं गया अपितु कुएं में उतर कर कट्टे में छोड़ा गया है। वहीं उसका जन्म किसी अस्पताल में न होकर घर पर ही होना सामने आया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY