जयपुर. जी-क्लब पर फायरिंग के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस को गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। यहां कोर्ट ने लॉरेंस को 7 दिन के लिए रिमांड पर दे दिया है। अब जवाहर सर्किल थाना पुलिस जी क्लब पर हुई फायरिंग को लेकर उसके गुर्गों और हथियार से संबंधित पूछताछ करेगी। इससे पूर्व G-क्लब पर फायरिंग मामले में जयपुर कमिश्नरेट पुलिस बुधवार रात गैंगस्टर लॉरेंस को जयपुर लेकर आई थी। पंजाब के चंड़ीगढ से प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर पुलिस ने लॉरेंस को अरेस्ट किया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में लॉरेंस को बख्तरबंद गाड़ी में जयपुर लाया गया था। जवाहर सर्किल थाने मेंसुरक्षा के लिए 100 से अधिक जवान ल थाना परिसर और आस-पास तैनात किए गए है। पुलिस अब इन 7 दिनों में जवाहर सर्किल थाना पुलिस लॉरेंस के अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ करेगी। कैसे वह पुलिस रिमांड और जेल में रहने के बाद भी लोगों को धमकियां देता था। साथ ही लॉरेंस के राजस्थान और जयपुर के नेटवर्क के बारे में पुलिस पूछताछ करेगी। सिक्योरिटी के कारण जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के सामने रखा। पुलिस इंटेलिजेंस रिपोर्ट के अनुसार लॉरेंस को कोर्ट के सामने पेश करने में बड़ी परेशानी हो सकती थी। इनपुट था कि कोर्ट में पेशी के दौरान ज्यादा भीड़ हो सकती है और इससे परेशानी होगी। साथ ही लॉरेंस ने खुद की सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट से आदेश भी करवा रखे हैं। इस के तहत लॉरेंस को पुलिस अगर कही भी लेकर जाएगी तो उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित पुलिस की होगी। ऐसे में जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने वीसी के जरिए लॉरेंस को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने लॉरेंस का 10 दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने 7 दिन का रिमांड दिया।

LEAVE A REPLY