जयपुर. सांगानेर और बजाज नगर इलाके में स्थित मैरीज गार्डन और होटल में हो रही शादी समारोह में चोरों ने लाखों का माल साफ कर दिया। दो वारदातों में बदमाश 15 लाख रुपए के जेवरात-नगदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। हालांकि सांगाने स्थित शहनाई में ये बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। वहीं बजाज नगर सर्किल में स्थित फोर्ट होटल में भी शादी के दौरान पर्स चोरी हुआ जिस में लाखों रुपए कैश और जेवरात सहित अन्य सामान थे। यहां तो पुलिस को कोई सीसीटीवी फुटेज भी नहीं मिली। शहनाई गार्डन में हुई चोरी की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिली है जिस पर पुलिस काम कर रही हैं। यूपी से साले की शादी में शामिल होने आए गौतम सिंह ने बताया कि सांगानेर स्थित शहनाई गार्डन में सारोह था। गार्डन बुक कराने से पहले गार्डन वालों ने बताया था कि गार्डन में करीब 18 कैमरे लगे हुए हैं। सब कुछ नजर में है, अंदर-बाहर पर्सनल स्टाफ अलग से है। कुछ भी गलत होने का सवाल ही नहीं है। जिस पर साले मानवेन्द्र सिंह की शादी 11 फरवरी को थी। मेहमान अब कम ही बचे थे रात के समय। लोग भी रिलेक्स थे, इसी दौरान चोर आ गया। उसने मौका देखकर दुल्हन का पर्स ले लिया और निकल गया। पर्स में करीब 7 लाख रुपए के जेवर, करीब दो लाख रुपए कैश, डेबिट, क्रेडिट कार्ड, अन्य दस्तावेज और मोबाइल फोन था। तुरंत पुलिस को सूचना दी तो पुलिस पहुंची। एसएचओ के पास गए तो उनको बताया कि फोन ऑन है उसे ट्रेक किया जा सकता हैं । पुलिस ने फोन ट्रेक किया और एक घंटे में टूटा फोन लाकर दे दिया। बोले यही मिला है और कुछ नहीं मिला। उधर बजाज नगर में स्थित होटल फोर्ट में भी चोरी की वारदात हुई। यूपी से सगाई समारोह में शामिल होने आई एक महिला का बैग चोरी हो गया। महिला अनिता कौशल स्टेज की ओर जाने के लिए उठी ही थी। इस दौरान उनके हाथ में जो पर्स था उसे चंद सैकेंड के लिए ही हाथ से नीचे रखा था ताकि साड़ी को व्यवस्थित किया जा सके। लेकिन इतनी ही देर में पर्स चोरी हो गई। बैग में हीरे का हार, सोने के जेवर, आठ से दस हजार कैश और अन्य दस्तावेज थे। बजाज नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

LEAVE A REPLY