-5 अगस्त से राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेलो का शुभारंभ, 1 करोड़ 6 लाख परिवारों को 15 अगस्त से मिलेंगे अन्नपूर्णा फूड पैकेट
जयपुर। प्रदेश में प्रत्येक वर्ग के कल्याण तथा उत्थान को केन्द्र में रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार  विभिन्न नवाचारों तथा योजनाओं द्वारा आमजन को लाभान्वित कर रही है। अगस्त माह में राज्य सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए जहां राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जाएगा, वहीं चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को इंटरनेट सेवा युक्त निःशुल्क मोबाइल फोन भी दिया जाएगा। साथ ही, गरीब एवं अल्प आय वर्ग को संबल देने के लिए एनएफएसए से जुड़े परिवारों को 15 अगस्त से निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट भी वितरित किए जाएंगे। प्रदेश में 5 अगस्त से शुरु होने जा रहे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के प्रति खिलाड़ियों का जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में खिलाड़ी इस आयोजन की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। हिट राजस्थान, फिट राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के लिए आयोजित किये जा रहे इन खेलों में रिकॉर्ड 58 लाख 50 हजार खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है, जिनमें 24 लाख 46 हजार महिलाएं हैं। इसमें से ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में 46 लाख 12 हजार एवं शहरी ओलम्पिक खेलों में 12 लाख 38 हजार खिलाड़ी शामिल है। इन खेलों के सफल आयोजन के लिए राज्य सरकार ने पर्याप्त बजट एवं संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं। राज्य सरकार की इस पहल को देश-विदेश में भरपूर सराहना मिली है। दूसरे राज्यों ने इस पहल का अनुकरण भी किया है। मुख्यमंत्री ने चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को इंटरनेट कनेक्टिविटी युक्त स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी। इसी क्रम में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन एवं डाटा सिम वितरित करने के लिए 10 अगस्त से प्रदेशभर में जिला एवं ब्लॉक स्तर शिविर आयोजित किए जाएंगे। योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में सरकारी विद्यालयों की कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत छात्रओं, सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्रओें, विधवा अथवा एकल नारी पेंशन प्राप्त महिला, मनरेगा में 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की 40 लाख महिला मुखियाओं को लाभान्वित किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा लाभाथ के ई-वलेट में 6,125 रुपये मोबाइल फोन के लिये तथा 675 रुपये सिम कार्ड मय इंटरनेट डाटा प्लान के लिये हस्तांतरित किये जायेंगे। आगामी 2 व6ाोर्ं में इंटरनेट के लिए प्रति वर्ष 900 रुपये भी हस्तांतरित किये जायेंगे। प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के भरण-पोषण के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की घोषणा की गई थी। इस योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 6 लाख परिवारों को अन्नपूर्णा निःशुल्क फूड पैकेट का वितरण 15 अगस्त से प्रारम्भ होगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) से जुड़े परिवारों को यह फूड पैकेट निःशुल्क वितरित किए जाएंगे। प्रत्येक पैकेट में एक किलो दाल, एक किलो चीनी, एक किलो नमक, एक लीटर खाद्य तेल,100 ग्राम मिर्ची पाउडर,100 ग्राम धनिया पाउडर और 50 ग्राम हल्दी पाउडर की सामग्री होगी। कॉनफैड, सहकारिता विभाग द्वारा सामग्री क्रय कर यह फूड पैकेट तैयार किए जाएंगे और उचित मूल्यों की दुकानों (एफपीएस) पर उपलब्ध कराए जाएंगे। एफपीएस शॉप्स (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग) के माध्यम से इनका वितरण किया जाएगा। योजना का पर्यवेक्षण सहकारिता विभाग द्वारा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY