– गुजरात के सूरत में हुआ हादसा। एक मिल के दो दर्जन से अधिक मजदूरों की हालात गंभीर
एजेंसी
सूरत। गुजरात के सूरत में एक केमिकल टैंकर में रिसाव हो गया। इससे देखते ही देखते रिसाव के संपर्क में आए लोग बेहोश होने लगे। इनमें छह लोगों की मौत हो चुकी है और दो दर्जन से अधिक गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। टैंकर में रिसाव का हादसा सूरत के सचिन इलाके में हुआ। एक प्रिंटिंग मिल के बाहर सुबह पांच बजे एक टैंकर खड़ा था। टैंकर का पाइप ड्रेनेज लाइन में डालकर केमिकल निकाला जा रहा था। टैंकर से निकले केमिकल के कारण हुए रिएक्शन से अचानक से गैस बनी और देखते ही देखते आस-पास के क्षेत्र में फैल गई। प्रिंटिंग मिल व साड़ी मिल के कर्मचारियों ने बताया कि सुबह अचानक से एक बुरी सी गंध आई और हमारे सामने ही कुछ लोग एक के बाद एक गिरने लगे। यह देख दूसरे मजदूर भागने लगे। बाहर देखा तो एक केमिलक टैंकर के बाहर धुआं निकल रहा था। टैंकर से आ रही गंध व गैस के कारण काफी मजदूर बेहोश हो गिर पड़े थे। सूचना पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस से बेहोश लोगों को अस्पताल पहुंचाया। आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। शेष दो दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती है।

LEAVE A REPLY