– राकेश कुमार शर्मा
जयपुर। राजस्थान सरकार के मंत्रिमण्डल विस्तार में कुछ दबंग मंत्रियों के विभाग क्या बदले, उनकी निशानियां भी इस कदर नागवार लगने लगी कि ना केवल उनके पोस्टर, स्टीकर और होर्डिंज्स को बेरहमी से काटा-फाडा, बल्कि बेइज्जत भी किया जैसे प्रदेश में मंत्रिमणडल विस्तार नहीं, बल्कि राज ही बदल गया हो। मामला चिकित्सा विभाग और इस विभाग के मंत्री रहे राजेन्द्र राठौड़ से जुड़ा हुआ है। राठौड़ को चिकित्सा के स्थान पर ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग दिया गया है।img-20161215-wa0004 चिकित्सा विभाग को जिम्मा कालीचरण सराफ को सौंपा गया है। मंत्री बनने के बाद दो दिन पहले चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ सवाई मानसिंह अस्पताल, स्वास्थ्य निदेशालय व दूसरी इकाईयों में निरीक्षण पर पहुंचे तो चारों तरफ राजेन्द्र राठौड़ के पोस्टर, होर्डिंज्स, स्टीकर को देखकर वे अनमने से दिखे तो उनके समर्थक चिकित्सकों व कार्यकर्ताओं ने भी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इन्हें हटाने को कहा। अफसरों की मीटिंग में भी यह मुद्दा उठा। मंत्री की भावनाओं को समझते-देखते हुए चिकित्सा विभाग के प्रशासन ने आनन-फानन में राजेन्द्र राठौड़ के पोस्टर-स्टीकर व होर्डिंज्स को तो हटाया है, साथ ही उनमें लगे राठौड़ के चित्रों को हटाकर और काटकर छोड़ दिए। ऐसे कटे-पीटे पोस्टरों को देखकर तरह-तरह की बातें कर रहा है। अपनी सरकार के मंत्री के पोस्टरों की यह दुर्दशा देखकर बहुत से कार्यकर्ताओं ने नाराजगी भी दिखाई है। बहुत से लोग यह भी कह रहे हैं कि मंत्री के पोस्टरों को इस बेरहमी से काटा-छांटा है, जैसे प्रदेश में कांग्रेस का राज आ गया हो। ऐसा तो विरोधी भी नहीं करते, जैसे अपनी सरकार में अपने ही मंत्रियों के पोस्टरों के साथ हो रहा है। इस मामले में राठौड़ और सराफ के बीच तानातानी और खींचतान को भी देखा जा रहा है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY