sitaram

– राकेश कुमार शर्मा
जयपुर। केन्द्रीय वेयर-हाउस का चेयरमैन बनाने का झांसा देकर जयपुर के भाजपा नेता सीताराम बागड़ा से पांच करोड़ रुपए से अधिक राशि हड़पने वाले दिल्ली के कारोबारी व लाइजनर नवीन गोयल को दिल्ली पुलिस आज जयपुर लेकर पहुंची। नवीन गोयल तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर है। दिल्ली पुलिस टीम आरोपी नवीन गोयल को लेकर जयपुर में उन स्थानों पर गई, जहां दूसरे आरोपी सुभाष शर्मा, राजकुमार बकनाड व अन्य ने मिलकर सीताराम बागड़ा को ठगने का षडयंत्र रचा और वेयरहाउस चेयरमैन बनाने के लिए फर्जी नियुक्ति आदेश भी निकाले। दिल्ली पुलिस टीम ने फरार आरोपी सुभाष शर्मा, राजकुमार की तलाश में उनके ठिकानों व घरों पर भी छापे मारे, हालांकि वे गिरफ्त में नहीं आए है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में नवीन गोयल ने कबूलनामा कर लिया है कि उसने, राजकुमार बकनाड और सुभाष शर्मा ने सीताराम बागड़ा को वेयरहाउस चेयरमैन बनाने का फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करके दिया था। इसके एवज में करोड़ों रुपए की राशि सीताराम से हड़पी थी। यह भी सामने आ रहा है कि सीताराम बागड़ा को अपनी ऊंची रसूखात दिखाने के लिए तीनों आरोपियों ने षडयंत्र रचकर केन्द्र और राजस्थान के प्रमुख राजनीतिक लोगों से भी मुलाकात करवाई थी। हालांकि यह जांच का विषय है कि राजनीतिक रसूख वाले तीनों आरोपियों के इस षडयंत्र में शामिल थे या नहीं। फिलहाल पुुलिस सीताराम बागड़ा से हड़पी करोड़ों रुपए की राशि बरामद करने का प्रयास कर रही है, साथ ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दे रही है। फरार आरोपियों के संगी-साथी भी फरार बताए जा रहे हैं और उनके भी मोबाइल बंद पड़े है। उधर, मामले के अनुसंधान अधिकारी का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

-नोट:-फोटो ठगी के शिकार हुए सीताराम बागड़ा का है।

LEAVE A REPLY