जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर अब अपराधियों का गढ़ ही बनती जा रही है। वहीं पुलिस अपराधियों तक पहुंच पाने में अब तक नाकाम ही रही है। हाल ही जयपुर के आदर्श नगर इलाके में एक बैंक में लूट हुई तो उसके अगले ही दिन गोल्ड लोन देेने वाली एक फायनेंस कंपनी पर करोड़ों का सोना लूट लिया गया।

इन मामलों की गुत्थी सुलझाने में पुलिस अभी सफल भी नहीं हो पाई थी कि सोमवार को फिर एक लूट की बड़ी वारदात सामने आई। जहां बाइक पर सवार होकर आए 6 बदमाशों ने महारानी फार्म स्थित एक सरस डेयरी पर धावा बोलकर महज एक मिनट में 10 लाख रुपए लूट लिए। बजाज नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार सरस डेयरी का कैशियर अजय सिंह राजावत महावीर नगर स्थित महारानी फार्म पुलिस के पास स्थित सरस डेयरी पर कैश लेने आया था। अजय ने डेयरी से कैश लिया और उसे गिनने बैठ गया। तभी अचानक 2 अपाचे बाइक पर सवार होकर 6 बदमाश आ धमके। जिन्होंने हाथों में लोहे की राड ले रखी थी और मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। डेयरी पर आने के साथ ही बदमाशों ने लोहे की रॉड से वार कर दिया।

एकाएक बदमाशों को देख डेयरी संचालक कन्नूराम मौके से भाग खड़ा हुआ। बदमाशों ने कैशियर अजय सिंह पर हमला बोल दिया और मारपीट कर उसके पास रखा 10 लाख रुपए की राशि से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस को मौके से सीसीटीवी फूटेज भी मिले हैं।

LEAVE A REPLY