जयपुर। राजस्थान की महत्वपूर्ण रियासत रही धौलपुर राजघराने के पूर्व महाराजा हेमंत सिंह रविवार को परिवार सहित अपनी रियासत रही धौलपुर पहुंचे। बिना किसी सूचना के हेमंत सिंह, उनकी पत्नी भवानी सिंह, बेटी-दामाद और सगे-संबंधी धौलपुर के आराध्य देव तीर्थराज मचकुंड पहुंचे और ठाकुरजी श्रीलाडली जगमोहन के दर्शन किए। लोगों को पूर्व महाराजा और उनके परिवार के आने की सूचना मिली तो बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे। उन्हें देखकर लोग भावुक हो गए और कईयों के आंखों से आसूं छलक पड़े। बताया जाता है कि करीब चौबीस साल के बाद पूर्व महाराजा हेमंत सिंह धौलपुर आए हैं। उन्हें देखने के लिए लोग उमड़ पड़े। धौलपुर रियासत के पूर्व एडीसी समेत शुभचिंतक भी उनसे मिलने पहुंचे। हेमंत सिंह ने काफी देर तक लोगों से मिले और कुशलक्षेम पूछी।

raja hamant singh dholpur1हेमंत सिंह पत्नी भवानी, बेटी-दामाद समेत अन्य रिश्तेदारों और विदेशी मेहमानों के साथ दोपहर में तीर्थराज मचकुण्ड पहुंचे। वहां सरोवर को निहारा। आराध्य देव श्रीलाडली जगमोहन के दर्शन और आरती की। मंदिर में इस्कॉन मंदिर की तर्ज पर श्रृंगार देख सभी मंत्रमुग्ध हुए। इस दौरान मचकुण्ड सरोवर में गंदगी को देखकर चिंतित दिखे। मंदिर महंत कृष्णदास से सरोवर की सफाई नहीं होने के बारे में पूछा।

महंत ने जवाब दिया कि नगर परिषद के कर्मचारियों को बताते हैं, लेकिन सरोवर व कुंड की सफाई नहीं होती। इस दौरान हेमंत सिंह और उनके परिवार वाले धौलपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों पर गए। हेमंत सिंह ने पूर्व एडीसी केप्टन हरिसिंह रजौरिया के बेटेे निरंजन सिंह, उनके पुत्रों से मिले और हाल-चाल पूछा। चौबीस साल बाद धौलपुर आए हेमंत सिंह ने हर बिन्दु पर चर्चा की और जानकारियां ली। वे काफी देर तक उनके साथ रहे। इस दौरान राजपूत समेत सभी समाजों के प्रबुद्ध लोग उनसे मिलने भी पहुंचे। हेमंत सिंह ने किलेदार साब बाड़ा में वहां रह रहे परिवारों से मुलाकात की। वे भी उनसे मिलकर भाव-विभोर हो गए। गौरतलब है कि पूर्व महाराजा हेमंत सिंह परिवार समेत ही दिल्ली में रहते हैं। हेमंत सिंह के साथ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की शादी हुई। झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह उनके पुत्र है। हालांकि पारिवारिक विवाद के चलते वे कई सालों से धौलपुर से दूर रहे। करीब 24 साल बाद पूर्व महाराजा हेमंत सिंह परिवार समेत धौलपुर आए।

LEAVE A REPLY