subramanian-swamy

नई दिल्ली। अपने बयानों को लेकर अक्सर में चर्चाओं में बने रहने वाले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीटर पर अबकी बार ऐसा ट्वीट किया। जिससे उनकी ही पार्टी को पसीना आ गया। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेता स्वामी ने ट्वीट किया, मुझे लगता है यूपी चुनाव में मायावती, डोनाल्ड ट्रंप की तरह जीत हासिल करेंगी। स्वामी ने जैसे ही ट्वीट किया, उसके तत्काल बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया। करीब 2 घंटे बाद ही स्वामी ने स्थिति संभाली और सफाई दे डाली। स्वामी ने फिर ट्वीट किया कि यूपी चुनावों से जुड़े अपने ट्वीट में वे नमो (नरेन्द्र मोदी) कहना चाहते थे, लेकिन गलती से मायावती लिख दिया गया। इसके लिए खेद है, अपना पहला वाला ट्वीट हटाते हुए लिखा मेरा आशय नरेन्द्र मोदी से था, जो डोनाल्ड ट्रंप की तरह जीत हासिल कर सकते हैं। गौरतलब है कि नवंबर 2016 में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन को हराकर जीत हासिल की थी। जबकि राष्ट्रपति पद को लेकर जो सर्वे हुए उन्हें हिलेरी को ही विजयी माना जा रहा था। उस समय भी सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रंप के जीतने की भविष्यवाणी की थी। गौरतलब है कि मायावती ने इस बार भी यूपी चुनावों में सोशल इंजीनियरिंग का अपना चिरपरिचित फार्मूला अपनाते हुए दलित-मुस्लिम का कार्ड खेला है। यही वजह है कि यूपी में 100 सीटों पर मुस्लिम तो 87 सीटों पर दलित प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यूपी की राजनीति व दलित वोटों पर अपनी पकड़ के लिए यह चुनाव मायावती के लिए अहम है। 2014 के लोकसभा चुनाव में उनका परंपरागत वोटर बैंक कुछ हद तक छिटक कर भाजपा के खाते में चले गया था। उस चुनाव में बसपा अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी। बरहाल जो भी परिणाम सामने आए, स्वामी के इस टवीट के बाद तो सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया। जिससे खुद भाजपा के खेमे में खलबली देखने को मिली।

LEAVE A REPLY