labour law

जयपुर. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने गत 20 दिनों से अपनी मांगो को लेकर किये जा रहे मंत्रालियक कर्मचारियों के आंदोलन के समर्थन का एलान करते हुए 1 सितम्बर 2017 को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर राज्य सरकार को नोटिस देने का निर्णय किया है। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष आयुदान सिंह कविया एवं महामंत्री तेजसिंह राठौड ने अपने वक्त्वय में बताया कि राज्य सरकार मंत्रालयिक कर्मचारियों के आंदोलन के प्रति पूरी तरीके से असंवेदनशील बनी हुयी है जिससे राज्य के अन्य संवर्गों के कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जिसको देखते हुए महासंघ ने निर्णय लिया है कि 01 सितम्बर 2017 को सभी जिला मुख्यालयों के माध्यम से प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम नोटिस भिजवाया जायेगा एवं उसी दिन आगामी कार्यक्रमों की घोषणा की जावेगी।

महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के.के. गुप्ता, मूलचन्द गुर्जर ने संयुक्त बयान जारी करते हुए राज्य सरकार को चेताया है कि सरकार किसी भी संवर्ग को अकेला समझने की भूल ना करें यदि सरकार ने संवेदनहीनता की स्थिति समाप्त कर आंदोलनरत कर्मचारी संगठनों से द्विपक्षीय वार्ता आयोजित कर शीघ्र ही कोई समानजनक हल नही निकाला तो महासंघ मुकदर्शक बनकर नही रहेगा ओर आंदोलन के समर्थन मंे बडा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। जिसकी घोषणा 01 सितम्बर 2017 को की जावेगी।

LEAVE A REPLY