जयपुर। जयपुर में दो दिन पहले शुक्रवार को आई तेज बरसात के दौरान करतारपुरा नाले में तेज बहाव में बहे बरकत नगर निवासी आयुष गर्ग (22) का तीसरे दिन भी कोई पता नहीं चल सका। प्रशासन पर बचाव कार्यों में लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोग अचानक टोंक पुलिया पर पहुंच गए और जाम लगा दिया।

लोगों का आरोप था कि प्रशासन बचाव कार्यों में पूरी तरह सुस्ती बरत रहा है। सूचना पर खुद जिला कलक्टर व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ की टीमों को नए सिरे से तलाशने में जुटाया। लोगों ने चिकित्सा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। टोंक रोड पर रास्ता जाम करने से यातायात बुरी तरह गड़बड़ा गया। जिससे कई किलोमीटर लंबा वाहनों का जाम लग गया। इधर सांसद रामचरण बोहरा मौके पर पहुंचे और लोगों से बात कर समझाईश का प्रयास किया।

बता दें शुक्रवार को तेज बरसात के दौरान करतारपुरा नाले पर 6 फीट तक पानी बहा। इस दौरान बरकत नगर निवासी आयुष गर्ग ने जल्द घर पहुंचने के फेर में तेज बहाव के बीच अपनी कार को उतार दी। जिससे आयुष कार सहित नाले में जा गिरा। इस दौरान उसने कार से निकल कर बचने के लिए कार की छत पर जा चढ़ा। लेकिन बाद में वह नाले में बह गया। उसकी तलाश में सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ की टीमें सर्च अभियान में जुटी। लेकिन उसका पता नहीं चल सका।

LEAVE A REPLY