नई दिल्ली। निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को अपने कार्यकाल के आखिरी दिन राष्ट्रपति भवन से विदाई लेने से पहले एक बड़ा ही भावुक टवीट किया। प्रणब मुखर्जी ने लिखा कि आपके स्नेह व समर्थन के लिए धन्यवाद। कल जब मैं आपसे मिलूंगा तो एक राष्ट्रपति के तौर पर न हीं वरन एक नागरिक के रुप में मिलूंगा। हालांकि प्रणब मुखर्जी के इस भावुक टवीट पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने री-टवीट किया।

-10 राजाजी मार्ग पर हो गए शिफ्ट
प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भवन से अब 10 राजाजी मार्ग पर शिफ्ट हो गए हैं। पहले यह बंगला संस्कृति मंत्री महेश शर्मा के पास था। इसी बंगले में पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम भी रहे। बताया जाता है कि इस बंगले के निर्माण के बाद भारत के गर्वनर राजगोपालचारी रहने गए तो वे वायसराय के शानदार बेडरुम में सही से नींद ले पाए। ऐसे में वे उठकर समीप ही गेस्ट रुम में चले गए तभी से जो भी यहां रहा वह सोने के लिए गेस्ट रुम का ही उपयोग करता है। रिटायर होने के बाद उन्हें अब 75 हजार प्रति माह की पेंशन 5 लोगों का स्टॉफ मिलेगा। साथ ही जीवनभर मुफ्त मेडिकल सुविधा व ट्रेन और प्लेन में मुफ्त सफर का लाभ ले सकेंगे।

LEAVE A REPLY