kalayugee
murder

जयपुर। जयपुर के पास चाकसू में तेरह साल की पायल गुर्जर की हत्या उसकी कक्षा में पढऩे वाली हमउम्र सहेली ने की है। हत्या सिर्फ पैन नहीं देने की बात को लेकर हुई कहासुनी के चलते की गई। आरोपी छात्रा पायल के पास ही रहती है। इस मर्डर के बारे में उसके माता-पिता को भी पता था, लेकिन पुलिस को बताने के बजाय ना केवल मामले को दबाया बल्कि पायल के शव को छिपाते रहे।

मर्डर की यह घटना दो दिन पहले की है। कक्षा में पैन की बात को लेकर पायल की अन्य छात्रा से कहासुनी हो गई। हालांकि तब बीच-बचाव से मामला शांत हो गया। शाम को पायल घर पहुंची तो उसके पास पैन की बात पर झगडऩे वाली छात्रा भी पहुंच गई और उससे झगडऩे लगी। गुस्से में आकर उसने लोहे के सरिये से पायल के सिर पर वार किया, जिससे वह बेहोश हो गई। फिर पायल पर ताबडतोड सिर व पसलियों पर वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पायल की हत्या के बाद उसने पास ही उसकी लाश को छिपा दिया और घर चली गई। घर पर उसकी मां आई तो उसने पायल के मर्डर की घटना के बारे में बताया।

इस पर मां-बेटी मौके पर गए और लाश को पास ही तालाब में फैंक आए। देर रात आरोपी के पिता के घर आने पर उसे घटना की जानकारी दी तो उसने तालाब से लाश निकाली और जंगल में ले जाकर गाड़ दिया। पुलिस को जानकार के मर्डर में लिप्त होने का संदेश होने पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी लगाकर तहकीकात की। पायल की बाली और कपड़े बरामद हुए। लोहे का सरिया भी बरामद किया। पुलिस ने शक होने पर सहपाठी छात्रा से पूछताछ की तो उसने मर्डर करना स्वीकार कर लिया।

LEAVE A REPLY