wife

– बीच-बचाव में छोटा भाई आया तो उसके सिर पर कुल्हाड़ी मारी, आरोपी बोला नशा मुक्ति केन्द्र भेजे रहे थे माता-पिता, इसलिए मार डाला
जयपुर। एक दिल दहलाने वाली घटना में एक किशोरवय बेटे ने अपने ही माता-पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। बीच बचाव में आए छोटे भाई के सिर पर कुल्हाड़ी मारी। हालांकि वह गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती है। हत्या के बाद बेटे ने ग्रामीणों को माता-पिता व भाई की हत्या की बात बताई। हत्या के पीछे की वजह इतनी थी कि माता-पिता अपने नशेडी बच्चे को सुधारना चाहते थे और उसकी नशे की लत छुड़ाने के लिए फिर से नशा मुक्ति केन्द्र भर्ती करवाने वाले थे। इससे नाराज होकर उसने आवेश में आकर माता-पिता की हत्या कर दी।

यह घटना हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे के फेफाना गांव की है। 42 वर्षीय शीशपाल और उसकी पत्नी इन्द्रा की हत्या पन्द्रह साल के बेटे ने कर दी। घटना बुधवार रात की है। शीशपाल व इन्द्रा अपने कमरे में सो रही थी। बेटा कुल्हाडी लेकर आया और सो रहे माता-पिता पर ताबड़तोड कुल्हाडी से हमले कर दिए। ताबडतोड वार से माता-पिता भी संभल नहीं पाए और बिस्तरों में ही ढेर हो गए। शोर शराबा सुनकर बारह वर्षीय छोटा भाई पहुंचा तो उसके सिर पर जोर से वार किया, जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे मरा समझकर छोड़ दिया। घटना के बाद वह वहां से भाग कर ढाणी में गया और लोगों को अपने माता-पिता और भाई की हत्या की बात कही। एक बार तो किसी को विश्वास नहीं हुआ। फिर लोग मौके पर पहुंचे तो तीनों लहुलूहान पड़े हुए थे। छोटे भाई की सांसें चल रही थी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद की और हत्यारे बेटे को हिरासत में लिया।

– तीन दिन पहले नशा मुक्ति केन्द्र से लौटा था
थानाप्रभारी रविंद्र सिंह के मुताबिक, शीशपाल व इंद्रा के दो बेटे हैं। दोनों खेती बाड़ी करते थे। बड़ा बेटा छोटी उम्र से नशे का आदी हो गया था। समझाने पर भी नशा नहीं छूटा तो उसे नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती करवाया गया था। तीन दिन पहले ही नॉर्मल होने पर उसे केन्द्र से लाया गया था। लेकिन आते ही फिर से नशा करने लगा। इस पर माता-पिता ने उसे फिर से केन्द्र भेजने का फैसला किया। इस बारे में उसे बुधवार को पता लगा तो वह तनाव में आ गया। उसी रात को उसने माता-पिता की हत्या कर दी और छोटे भाई पर जानलेवा हमला किया।

LEAVE A REPLY