Pulwama terrorist attack, Kamran Kamar, Gazi Rashid, killed
Pulwama terrorist attack, Kamran Kamar, Gazi Rashid, killed

जयपुर। कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ वाहनों के काफिले पर फिदायीन हमले को अंजाम देने वाले जैश कमांडर कामरान उर्फ गाजी राशिद को भारतीय सेना के जवानों ने मार गिराया है। उसका एक साथी भी मारा गया है। सीआरपीएफ काफिले पर हमला करने वाला आतंकी आदिल डार कामरान का ही साथी था। हमले के बाद से वह पुलवामा के पास ही एक मकान में अपने साथी के साथ छिपा हुआ था। कामरान व उसके साथी के मकान में छिपे होने की सूचना पर सेना ने उस घर की घेराबंदी की।

दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। सेना ने उस घर को बारुद से उड़ा दिया, जिसमें कामरान व उसका साथी छिपा हुआ था। करीब बारह घंटे तक से मुठभेड़ चली, जिसमें एक मेजर समेत चार जवान भी शहीद हो गए। सीआरपीएफ काफिले पर फिदायीन हमला करवाया था, जिसमें 44 जनों की मौत हुई। इसमें चालीस जवान शहीद हुए थे। इस हमले के बाद से ही सुरक्षा बलों और सेना ने आतंकियों की घेराबंदी शुरु कर दी। हमले के बाद से पूरे देश में गुस्सा है।

वे आतंकियों पर सख्त कार्रवाई को लेकर आंदोलन भी कर रहे हैं। पुलवामा से करीब पन्द्रह किलोमीटर दूरी पर आतंकियों के एक घर में छिपे होने की सूचना मिली तो सेना ने वहां घेराबंदी की। मुठभेड़ में मेजर वीएस धौंदियाल, हवलदार शिवराम, सिपाही अजय कुमार और हरि सिंह शहीद हो गए।

LEAVE A REPLY