After the killing of militants in the encounter, restrictions were imposed in parts of Srinagar

श्रीनगर । श्रीनगर के बाहरी इलाके में मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध लगाये गये हैं । श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट सैयद आबिद राशिद ने पीटीआई भाषा को बताया कि श्रीनगर के आठ थाना क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाये गये हैं । आज स्कूल और कॉलेज बंद हैं और विश्वविद्यालय ने भी काम काज निलंबित किया हुआ है।हालांकि परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही कराईं जाएंगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के एडमिड कार्ड को कर्फ्यू पास माना जाएगा।

उन्होंने बताया कि परिमपोरा, खनयार, एम आर गंज, नौहट्टा, रैनावाड़ी और सफाकदल पुलिस थाना क्षेत्रों में पूर्णत: प्रतिबंध है। वहीं मैसूमा और करालखुर्द क्षेत्रों में आंशिक तौर पर प्रतिबंध लगाया गया है । उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि श्रीनगर के जाकूरा क्षेत्र में कल मुठभेड में एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गया था और एक आतंकवादी मारा गया था।

LEAVE A REPLY