Ashok Gehlot
Ashok Gehlot

जयपुर : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास न नीति है, न ही कार्यक्रम और न ही कोई सिद्धांत हैं।गहलोत ने अजमेर में कांग्रेस प्रत्याशी रघु शर्मा के नामांकन पत्र भरने के बाद आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अजमेर और अलवर में उपचुनाव के समय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे छह-छह दिन का प्रवास कर रही है, वहीं चार साल के दौरान वह आम जनता से दूर रही।उन्होंने कहा कि भाजपा ने जुमलाबाजी के सिवाय कुछ नहीं किया जबकि कांग्रेस ने बडी बडी कुर्बानिया दी है। कांग्रेस सभी धर्म, जातियों को एक साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।

इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि जनता के समर्थन एवं कांग्रेस की गत संप्रग सरकार की मदद से अजमेर में ऐसे-ऐसे विकास के कार्य किये गये जिनके चर्चे पूरे देश में हो रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने पिछले चार वर्षों में अजमेर के विकास को न सिर्फ रोका बल्कि कांग्रेस द्वारा शुरू किये गये कार्यों को भी बंद कर दिया।उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले चुनावों में जनता से बड़े-बड़े वादे कर आम लोगों गुमराह करने का काम किया और जनता ने इनकी बातों पर विश्वास कर भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत से सेवा करने का मौका दिया, लेकिन इस बहुमत का भाजपा ने सम्मान नहीं किया। जनता को प्राथमिकता देना तो दूर भाजपा लिखित में किये वादों को भी पूरा करने में विफल रही।

पायलट ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश दोनों जगह भाजपा का शासन होने के बावजूद पिछले चार वर्षों में राजस्थान विकास के मामले में पिछड़ गया है, यहॉं विकास के कार्य कराना तो दूर, जो योजनाएं कांग्रेस के कार्यकाल में शुरू हुई थी उन्हें भी बंद कर करके भाजपा ने साबित कर दिया कि उन्हें प्रदेश के विकास से कोई सरोकार नहीं है।

LEAVE A REPLY