जयपुर. लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस छोड़कर नेताओं का बीजेपी में आने का सिलसिला लगातार जारी हैं। आज पूर्व विधायक गंगाजल मील सहित करीब 425 लोगों ने बीजेपी जॉइन की। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जॉइनिंग कमेटी के संयोजक अरूण चतुर्वेदी और बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक औंकार सिंह लखावत और प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने इन नेताओं को बीजेपी जॉइन करवाई। इस मौके पर पूर्व विधायक गंगाजल मील ने कहा कि कांग्रेस में मैने बहुत लंबे समय तक काम किया है, लेकिन कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टिकट वितरण में मनमानी की है। इस संबंध में जब हमने प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से शिकायत की तो उन्होने भी हमारी नहीं सुनी। कांग्रेस में पूरी तरह से टांग खिंचाई चलती है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है। कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं महामंत्री रहे सुशील शर्मा ने भी आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस आज चार खंडो में बंटी हुई है। कांग्रेस ने राममंदिर और सनातन का विरोध किया। जिससे हर व्यक्ति की भावनाएं आहत हुई हैं। बीजेपी ने भजनलाल शर्मा जैसे साधारण कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाकर यह साबित कर दिया है कि बीजेपी में कार्यकर्ता की कदर है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महज कुछ महीनों में पेपरलीक के खिलाफ एसआईटी का गठन कर पेपर माफियाओं पर कार्रवाई की। वहीं ईआरसीपी और यमुना जल समझौते जैसे ऐतिहासिक कार्य किए। आज पूर्व विधायक गंगाजल मील, सूरतगढ़ प्रधान हजारीराम मील, कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के पूर्व चेयरमैन सुशील शर्मा, सूरतगढ़ से प्रत्याशी रहे हनुमान मील, पूर्व जिलाध्यक्ष मांगीलाल जोशी, पीसीसी के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक अवस्थी, महेश शर्मा, सीकर से निर्दलीय प्रत्याशी रहे ताराचंद धायल, पूर्व आयुक्त जीएसटी महेन्द्र कुमार शर्मा, राजेन्द्र तांबी, अभियोजन निदेशक महेन्द्र गुप्ता, पूर्व जिला कांग्रेस सचिव पृथ्वीराज चौहान, चामुण्डा सेना अध्यक्ष विक्रम सिंह परिहार, हेतराम मील, पं. भागेन्द्र शास्त्री, मुजीब आजाद सहित करीब 425 लोगों ने आज बीजेपी जॉइन की।

LEAVE A REPLY