जयपुर. राजस्थान में मुख्यमंत्री फेस को लेकर इंतजार लंबा होता जा रहा है। सोमवार को होने वाली बैठक भी टलने के आसार हैं। इसकी वजह राष्ट्रपति का लखनऊ दौरा माना जा रहा है। राजस्थान के ऑब्जर्वर बनाए गए राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद हैं। ऐसे में राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान उनकी मौजूदगी भी प्रस्तावित है। उधर, अभी तक विधायकों के पास विधायक दल की बैठक को लेकर किसी तरह की कोई सूचना नहीं है। पार्टी पदाधिकारी भी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बता रहे हैं। विधायक दल की बैठक मंगलवार या फिर बुधवार तक भी खिसक सकती है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार सुबह दिल्ली से जयपुर पहुंचीं। दोपहर में राजे से यहां 13 सिविल लाइंस आवास पर भाजपा विधायक मिलने पहुंचे। विधायक दल की बैठक से पहले वसुंधरा से विधायकों के मिलने को अहम माना जा रहा है। विधायकों के साथ ही पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल भी वसुंधरा से मिलने पहुंचे। पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि राजस्थान के आर्थिक बिगड़े हालातों को देखते हुए अनुभवी मुख्यमंत्री का चयन होना जरूरी है। फिलहाल राजस्थान में सिर्फ वसुंधरा राजे ही अनुभवी नेता हैं। इस बात को राजस्थान की जनता भी महसूस कर रही है। सारा राजस्थान यही मांग कर रहा है। मैं भी यही चाहता हूं कि वसुंधरा राजे राजस्थान की अगली मुख्यमंत्री बननी चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा की विधायकों से शनिवार रात संवाद किया। वीसी के जरिए राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा सभी नवनिर्वाचित विधायकों से जुड़े। विकसित भारत संकल्प यात्रा और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विधायकों से बात की। जेपी नड्डा ने नव निर्वाचित विधायकों को जीत के बाद टास्क भी दे दिया है। विधायकों को 17 दिसंबर तक संकल्प यात्रा की तैयारियां पूरा कर लेने के निर्देश दिए। नड्डा ने विधायकों को कहा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रभावी रूट लाइन तय करें। कई विधायक 3 से 6 बार के हैं। उन्होंने पहले भी कई अभियानों को गति दी है। जो युवा विधायक जीतकर आए हैं, उनके जोश से अभियान को गति मिलेगी। वीसी में राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी जुड़े थे। करीब 20 मिनट नड्डा ने विधायकों से संवाद किया। इस बीच बाबा बालकनाथ ने अपने सीएम बनने को लेकर चल रही अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे बारे में लगाए जा रहे कयासों को नजरअंदाज करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है। विधायक दल की बैठक को लेकर सभी विधायकों को आधिकारिक सूचना दे दी गई है। ताकि सभी विधायक तय समय पर जयपुर पहुंच सकें। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी दिल्ली से लौट आए हैं। उधर, विधायक दल की बैठक से पहले प्रदेश भाजपा ने सभी विधायकों को जयपुर बुला लिया है। पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे के आज देर शाम तक राजस्थान पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
– राजस्थान के सीएम की घोषणा 12 दिसंबर को संभव
विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद भी भाजपा राजस्थान में सीएम घोषित नहीं कर पाई है। अब सूचना आ रही है कि मंगलवार को पर्यवेक्षक और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जयपुर पहुंच सकते हैं। ऐसे में विधायक दल की बैठक भी इसी दिन होगी और दोपहर बाद तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जा सकती है। पार्टी सूत्रों की मानें तो रविवार को विधायक दल की बैठक के बाद छत्तीसगढ़ में सीएम की घोषणा हो चुकी है। यहां विष्णु देव साय को सीएम बनाया गया है। अब सोमवार यानि 11 दिसंबर को मध्य प्रदेश में विधायक दल की बैठक होगी और नए सीएम की घोषणा की जाएगी। ऐसे में मंगलवार 12 दिसंबर को जयपुर में विधायक दल की बैठक के बाद सीएम की घोषणा होने की संभावना है। माना जा रहा है कि कुछ विधायक जयपुर में ही ठहरे हुए हैं। जयपुर से ज्यादा लंबी दूरी पर रहने वाले कुछ विधायक सोमवार और कुछ के मंगलवार को सुबह तक जयपुर पहुंचने की संभावना है। उधर, सोमवार शाम को दो पर्यवेक्षक जयपुर पहुंच सकते हैं। भाजपा ने छत्तीसगढ़ में आदिवासी समुदाय के विष्णु देव साय को सीएम बनाया है। ऐसे में मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग से सीएम बनाया जा सकता है। देश की आधी से ज्यादा आबादी ओबीसी वर्ग से है। लोकसभा चुनाव में इस वर्ग को खुश करने के लिए ओबीसी का ही सीएम बनाया जाएगा। ऐसे में राजस्थान में सामान्य वर्ग के नेता को सीएम बनाया जा सकता है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी जयपुर में डटे हैं। वे विधायकों की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही सेामवार से विधायकों के आने का सिलसिला शुरू होगा। ऐसे में उन्हें टोंक रोड पर किसी होटल में ठहराया जा सकता है। इस काम पर भी उनकी नजर है।
– कुलदीप बिश्नोई बोले हमने नतीजा दे दिया, अब सीएम पर विधायक और केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा
हिसार. हरियाणा के भाजपा नेता और राजस्थान चुनाव के सह प्रभारी कुलदीप बिश्नोई ने राजस्थान सीएम के ऐलान को लेकर बड़ा बयान दिया है। वसुंधरा राजे सिंधिया के दिल्ली में मीटिंगों पर उन्होंने कहा कि मैं उन मीटिंगों में नहीं था, इसलिए उस पर कमेंट तो नहीं कर पाऊंगा। हमारा काम नतीजा देना था, वह हमने दे दिया। अब सीएम पर विधायक और केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा। जिसको विधायक जनता और केंद्रीय नेतृत्व चाहेगा वह सीएम बनेगा। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आज कल में सीएम के नाम पर फैसला हो जाएगा। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी कुलदीप बिश्नोई ने दिल्ली में मुलाकात की। हरियाणा भवन में हुई मीटिंग में उनकी सीएम के साथ आदमपुर और हरियाणा के मामलों पर एक घंटे चर्चा हुई है। राजस्थान चुनाव के हरियाणा पर असर को लेकर बोले कुलदीप बिश्नोई बोले कि मैं राजस्थान के 27 इलाकों में मैं गया, जहां से 22 सीटे हम जीतने में कामयाब रहे हैं। आने वाले दिनों में ऐसे नतीजे हरियाणा में भी देखने को मिलेंगे। दीपेंद्र हुड्डा के राजस्थान में हरियाणा से जुड़ी सीटों पर अच्छे प्रदर्शन पर कुलदीप बिश्नोई का पलटवार किया, उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा बेतुकी बातें करते हैं। हरियाणा के बॉर्डरिंग एरिया पर हम जीते हैं वह पता नहीं कैसे बयान देते हैं। विधायक बेटे भव्य बिश्नोई की शादी को लेकर तैयारी पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि जैसे मेरे पिताजी मेरी शादी पर सभी गांव में गए थे, मैं अपने बेटे की शादी के लिए गांव-गांव जाकर न्योता दे रहा हूं। विधायक भव्य बिश्नोई की शादी के लिए राजस्थान के लिए एक अलग फंक्शन रखा गया है हरियाणा के लोगों के लिए एक अलग फंक्शन रखा गया है।

LEAVE A REPLY