Smartphone's new cover can be kept from the app, look at diabetes

लास एंजिलिस। शोधकर्ताओं ने स्मार्ट फोन का थ्रीडी प्रिंट वाला एक कवर बनाया है और एक ऐप विकसित किया है जिसकी मदद से मरीजों के लिए रक्त शर्करा को मापना और रिकॉर्ड करना आसान हो जाएगा। मधुमेह से पीड़ित लोगों के लिए बाहर जाते वक्त रक्त शर्करा की जांच के लिए हर बार अपने साथ पूरा किट ले जाना मुश्किल होता है। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के पैट्रिक मेसिर्यरर ने कहा, ‘‘ स्मार्ट फोन से ब्लड ग्लूकोज सेंसिग को जोड़ने से मरीजों को अलग उपकरण साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ’’ उन्होंने बताया कि इस उपकरण से रक्त में शर्करा के स्तर की माप कहीं और भी भेजी जा सकेगी।

जीफोन के दो मुख्य हिस्से हैं। पहला हिस्सा पतला, थ्रीडी प्रिंट वाला कवर (केस) है जिसे स्मार्ट फोन पर चढ़ाया जा सकता है। उसके एक कोने पर बार-बार इस्तेमाल करने योग्य सेंसर लगा है। दूसरे हिस्से में छोटा, एक बार इस्तेमाल योग्य एनजाइम से भरा पैलेट है जो सेंसर से चुंबकीय रूप से जुड़ा है। इस तरह से रक्तशर्करा की जांच में बीस सेकेंड का वक्त लगता है।

LEAVE A REPLY