Doctors Strike

जयपुर: ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्री जे पी नड्डा, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से राज्य के अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सकों से सम्मानजनक एवं सकारात्मक बातचीत कर आन्दोलन को समाप्त करने की अपील की है । ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने आगाह किया कि अगर सरकार ने हड़ताली डॉक्टरों के खिलाफ हिंसक या दंडात्मक कार्रवाई की तो परिणाम गंभीर होंगे ।

एसोसिएशन के महासचिव डॉ रणजीत कुमार ने नड्डा एवं वसुंधरा को भेजे पत्र में कहा कि हम राजस्थान में चल रहे आन्दोलन पर नजर रखे हुए हैं, सरकार को जनहित में हड़ताली डॉक्टरों के संघ की कोर कमेटी से सकारात्मक एवं सम्मानजनक बातचीत कर हड़ताल समाप्त करने की दिशा में ठोस कार्रवाई करनी चाहिए । प्रदेश में सेवारत चिकित्सकों की चल रहीं हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं बूरी तरह से चरमरा गयी है ।

राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री काली चरण सराफ ने हड़ताली चिकित्सकों से काम पर लौटने की अपील करते हुए कहा कि संघ के एक पदाधिकारी की हठधर्मिता से मागों पर कोई समझौता नहीं हो पाया । उन्होंने दावा किया कि अस्पतालों में वैकल्पिक प्रबंध के कारण रोगियों के उपचार का काम धीरे धीरे सामान्य हो रहा है ।

 

LEAVE A REPLY