जयपुर। राजस्थान विधानसभा में सोमवार को अलवर के तिजारा क्षेत्र की पुलिस चौकियों में पर्याप्त वाहन और सुविधाएं नहीं होने का मामला उठा। विधायक मामन सिंह ने यह मामला उठाते हुए कहा कि तिजारा अति संवेदनशील क्षेत्र है। गौ-तस्करी, खनन, हथियार तस्करी जैसे गंभीर अपराध यहां होते हैं। यह क्षेत्र काफी बड़ा और पहाड़ी क्षेत्र है। दो पुलिस चौकी है, लेकिन एक जीप और एक मोटर साइकिल है, जो सुरक्षा के हिसाब से अपर्याप्त है। तिजारा को पुलिस थाने का दर्जा दिया जाए। नई जीप और मोटर साइकिल दी जाए।

जाप्ता बढ़ाया जाए। गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि यह सही गाड़ी पुरानी हो चुकी है। पर्याप्त वाहन व जाप्ता नहीं है। संसाधनों के हिसाब से ही प्रदेश में व्यवस्थाएं की जाती है। सीएम वसुंधरा राजे ने नई गाड़ियों की घोषणा की है, जल्द ही नई गाड़ी मिल जाएगी।

इस पर रामहेत यादव ने कहा कि तिजारा से सटा उनके क्षेत्र है। पूरा इलाका हरियाणा बॉर्डर से लगता है, जहां से अपराधी आते हैं और अपराध करके चले जाते हैं। जीप, हथियार और जाप्ता नहीं होने के कारण अपराधियों का खौफ है। पुलिस भी डरती है उनका सामना करने से।

हमारे कहने पर भी देरी से पहुंचती है। उन्हें डर लगता है कि आमना-सामना होने पर गोली लग सकती है। इसकी वजह है पुलिस के पास अच्छे वाहन, हथियार और स्थायी पुलिस स्टाफ नहीं होना है। अगर ये सब हो तो पुलिस समय पर पहुंच सकती है। और अपराधियों से मुकाबला करने में सक्षम है। गृहमंत्री कटारिया ने जवाब दिया कि वे माननीय सदस्यों की मांगों पर विचार करेंगे।

LEAVE A REPLY