GST

नई दिल्ली: पूर्वी भारत होटल एवं रेस्त्रां संघ ने माल एवं सेवाकर (जीएसटी) परिषद द्वारा जीएसटी दर में किये गये बदलाव का स्वागत किया है और कहा है कि होटल एवं रेस्त्रां के लिये इनपुट कर क्रेडिट के बिना पांच प्रतिशत की जीएसटी दर रखना बड़ी राहत की बात है। जीएसटी परिषद की कल गुवाहटी में हुई बैठक में एसी और गैर-एसी रेस्त्रां के लिये जीएसटी दर को 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है। हालांकि, इस दर पर उन्हें इनपुट कर का क्रेडिट नहीं मिलेगा। हालांकि, परिषद ने बड़े सितारा होटलों में जहां कमरों के किराये तय मानकों से ऊपर हैं, उनमें खाना खाने पर 18 प्रतिशत की जीएसटी दर को बरकरार रखा है और उन्हें इनपुट कर क्रेडिट भी मिलेगा।

पूर्वी भारत होटल एवं रेस्त्रां संघ के अध्यक्ष सुदेश पोद्दार ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम रेस्त्रां के लिये जीएसटी के नई दर से प्रसन्न हैं। इस संबंध में हमारे प्रस्ताव को महत्व देते हुये स्वीकार कर लिया गया और जो घोषणा हुई है वह होटल एवं रेस्त्रां उद्योग के लिये बड़ी राहत की बात है।

देश में जीएसटी लागू होने के बाद से अब तक के सबसे बड़े बदलाव के तहत जीएसटी परिषद ने कल 200 से अधिक वस्तुओं पर दरों को कम कर दिया। इनमें च्युइंग गम, चॉकलेट, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद, हाथ की घड़ियां सहित कई उत्पादों पर जीएसटी दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 23वीं बैठक कल गुवाहटी में हुई।

LEAVE A REPLY