कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आयोजित प्रदर्शन में भाजपा के राष्ट्रीय नेता भी शामिल होंगे।
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान विधानसभा के आगामी सत्र के दौरान राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन करेगी, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय नेता भी शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में जिला स्तर पर आक्रोश रैली हो रही है। सभी जिलों में ये रैली निकाली जा रही है। जिलों में रैलियों का समापन होने पर जयपुर में प्रदेशस्तरीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

यह विरोध प्रदर्शन विधानसभा सत्र के दौरान होगा। पूनिया ने कहा, पहले पन्द्रह दिसम्बर को जयपुर में विरोध प्रदर्शन प्रस्तावित था, लेकिन केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के चलते यह स्थगित किया गया। पूनिया ने पीसीसी में मंत्रियों की जनसुनवाई कार्यक्रम पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं को दरबार लगाने की पुरानी प्रथा है। जनसुनवाई में जनता का भला होने वाला नहीं है। प्रशासन शहरों के संग अभियान कार्यक्रमों का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता के यहां कोई भला नहीं हो रहा है।

जनता भटक रही है। ना तो किसी को पट्टे मिल रहे हैं और ना ही दूसरे कोई कार्य हो रहे हैं। सरकार भी मान रही है कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में जनता को फायदा नहीं हो रहा है। ऐसे ही पीसीसी में जनसुनवाई कार्यक्रम के हालात बनेंगे। गौरतलब है कि प्रदेशस्तरीय विरोध प्रदर्शन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, राजस्थान से केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल समेत प्रदेश के वरिष्ठ नेता शरीक होंगे। प्रदेश भर से हजारों कार्यकर्ता आएंगे।

LEAVE A REPLY