BJP rajasthan, rafael
BJP rajasthan, rafael

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज प्रदेशभर में सभी जिला मुख्यालयों पर राफेल सौदे के लिए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा गलत बयानबाजी को लेकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने बताया कि कांग्रेस द्वारा देश की सुरक्षा को ताक पर रखकर राफेल विमान जैसे महत्वपूर्ण सौदे पर अपने राजनीतिक हितों को साधने के लिए केन्द्र सरकार पर तथ्यहीन, बेबुनियाद, निराधार प्रश्न खड़ा करके उसे दुष्प्रचारित कर देश की जनता को गुमराह करने का कार्य किया।

कटियार ने बताया कि राफेल सौदे पर माननीय सर्वोच्चय न्यायालय मे चार याचिकाएं दाखिल की गई। इन याचिकाओं मे निर्णय प्रक्रिया, कीमत तथा आॅफसेट पार्टनर को लेकर तीन विषय प्रमुखता से उठाए गए थे। गत 14 दिसम्बर, 2018 को माननीय सर्वोच्चय न्यायालय ने सभी याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी एवं नियमों के अनुरूप पाया है। न्यायालय ने सभी याचिकाओं को खारीज करते हुए यह भी स्पष्ट किया की इस समझौते पर किसी भी प्रकार का कोई संदेह करने का ठोस आधार नजर नहीं आता।

कटियार ने बताया कि इस पूरे मामले मे राहुल गाँधी का देश की सुरक्षा के प्रति आचरण अत्यन्त ही असंवेदनशील एवं देशहित के खिलाफ रहा है। न्यायालय के निर्णय के बाद राफेल के मुद्दे पर राहुल गाँधी द्वारा बोला गया झूठ उजागर हुआ है तथा सच्चाई देश की जनता के सामने आई है। देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने तथा भारत की अन्तर्राष्ट्रीय साख से समझौता कर जनता से बोले गए इस गम्भीर झूठ के लिए राहुल गाँधी को लोक सेवक के पद से मुक्त करने की मांग को लेकर आज प्रदेशभर में सभी जिला मुख्यालयों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर जयपुर स्थित कलेक्ट्रट सर्किल पर भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष संजय जैन, जयपुर देहात जिलाध्यक्ष रामानन्द गुर्जर, विधायक कालीचरण सराफ, अशोक लाहोटी, निर्मल कुमावत, पूर्व विधायक डाॅ. अरूण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, सुरेन्द्र पारीक, प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार, सम्पर्क प्रमुख आनन्द शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY