Jaipur, Honey Trap, Priya Seth, daughter, professor, trapped, jail
Jaipur, Honey Trap, Priya Seth, daughter, professor, trapped, jail

जयपुर। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने हनी ट्रेप में फंसाकर फिरौती मांगने और 25 वर्षीय युवक दुष्यंत शर्मा की हत्या करने वाली फालना-पाली की प्रिया सेठ (27) एवं गंगानगर निवासी दिक्षांत कामरा (20) और लक्ष्य वालिया (20) को हत्या, आपराधिक षडयंत्र, अपहरण और साक्ष्य छिपाने का दोषी मानते हुए बुधवार को अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट क्रम-3, जयपुर मेट्रो सरोज मीणा की अदालत में चालान पेश कर दिया। बाद में कोर्ट ने आरोपी दिक्षांत कामरा की जमानत भी खारिज कर दी।

चालान में पुलिस का कहना है कि प्रिया सेठ ने टिंडर एप पर दुष्यंत शर्मा से दोस्ती की थी। प्रिया ने रुपए वसूलने के लिए दुष्यंत को अश्लील एमएमएस बना कर हनी ट्रेप में फंसाया और उसे बजाज नगर स्थित अपने किराए के फ्लेट में बुला दोनों साथियों से मिलकर 3 मई,2018 को दुष्यंत की हत्या कर दी और लाश को सूटकेस में रखकर आमेर की पहाड़ी पर फैंक दिया था। अभियुक्तों ने दुष्यंत के पिता रामेश्वर प्रसाद निवासी शिवपुरी विहार-झोटवाड़ा को फोन कर 10 लाख रुपए भी मांगे थ्ो। 3 लाख रुपए ले भी लिये थ्ो। हत्या के बाद प्रिया ने मृतक के एटीएम से 20 हजार रुपए भी निकाले थ्ो। कार की नम्बर प्लेट फर्जी बनवा ली थी और जयपुर छोडकर मुम्बई भागते समय रात 8.30 बजे पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था।

LEAVE A REPLY