Nine Dat Squares
'Nine Dat Squares' Jaipur Design Shows
जयपुर. नाइन डाॅट स्क्वायरर्स ‘जयपुर डिजाइन शो‘ का दूसरा संस्करण  22 से 24 सितम्बर को जयपुर के डिग्गी पैलेस में आयोजित किया जायेगा। इस शो का उद्घाटन सवाईमाधोपुर विधायक, राजकुमारी दीया कुमारी करेंगी। नाइन डाॅट स्क्वायरर्स का उद्देष्य आर्टीजन, एकेडेमिक्स, डिजाइन प्रोफेषनल, प्रोडक्ट डवलपर और डिजाइन एन्थ्यूजियास्ट को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। ‘जयपुर डिजाइन शो‘ की को-फाउंडर और प्रमोटर रितु खण्डेलवाल ने आज जयपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में यह बात कही। 
खण्डेलवाल ने आगे बताया कि इस शो की नौ प्रमुख विषेषताओं में चाय एंड चैट सैषन, इन्सटाॅलेषन्स, क्राफ्ट ट्रेल, ट्रेंड्स लाउंज, प्रदर्शनी, बैम्बू ,स्टार्टअप पवेलियन, ओरल और विजुवल क्राफ्ट टेªेडिषन और लाईव आर्ट एंड क्राफ्ट सेक्षनस् शामिल होंगे। 
‘जयपुर डिजाइन शो‘ की को-फाउंडर और प्रमोटर शालिनी अग्रवाल का कहना है कि ‘‘गत एक दशक से विभिन्न डिजाइनरों एवं रचनात्मक व्यक्तियों की सामूहिक प्रतिभा का प्रस्तुत करना हमारा जुनून एवं पेशा रहा है। इस शो के प्रथम संस्करण को मिले अत्यंत उत्साहजनक रूझान से हम बेहद रोमांचित हैं। इस वर्ष इसके आयोजन के और अधिक ऊंचाईयों पर पहुंचने की आषा हैं। ‘जयपुर डिजाइन शो‘ के द्वितीय संस्करण के साथ हम जयपुर को भारत की डिजाइन कैपिटल बनाने की उम्मीद कर रहे हैं।‘‘
‘चाय एंड चैट सैषन‘ पर प्रकाष डालते हुए कन्टेट एडवाइजर, एलन ट्वीडी ने बताया कि इस शो में डिजाइन से जुडे़ विभिन्न विषयों पर विभोर सौगानी, आयुष कासलीवाल, मिच क्राट्स, अमननाथ, संदीप संगरू, एलेक्स डेविस, लेखा वाॅषिंगटन, अरजान खम्बाटा और मेघना अजीत जैसे विषेषज्ञों के साथ गहन संवाद होगा।
आर.के. मार्बल के मुख्य प्रबंधक, सेल्स एंड मार्केटिंग, विवेक मित्रा ने कहा कि आरके मार्बल को ऐसे शो से जुड़ते हुए बेहद प्रसन्नता है, जो कारीगरों और युवा उद्यमियों के कौशल को प्रदर्शन करने के लिए मंच प्रदान करता है।

LEAVE A REPLY